दानापुर में चेन स्नैचिग करने वाले सात बदमाश गिरफ्तार

इलाके में बढ़ती चेन व मोबाइल स्नैचिग की बढ़ी घटना पर अंकुश लगाने को लेकर रूपसपुर में छापेमारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 01:32 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 01:32 AM (IST)
दानापुर में चेन स्नैचिग करने वाले सात बदमाश गिरफ्तार
दानापुर में चेन स्नैचिग करने वाले सात बदमाश गिरफ्तार

दानापुर : इलाके में बढ़ती चेन व मोबाइल स्नैचिग की बढ़ी घटना पर अंकुश लगाने को लेकर रूपसपुर पुलिस ने कार्रवाई करते सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने चार कट्टा, चोरी की दो बाइक, 11 कारतूस पांच मोबाइल फोन एवं पिछले दिनों गोला रोड से झपटी गई सोने के चेन बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाशों ने इलाके में आधा दर्जन छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके साथ पुलिस आभूषण दुकानदार की गिरफ्तारी में जुट गई है। बदमाशों ने बताया कि दुकानदार सस्ते दाम में आभूषण खरीदकर उसे गला कर बेचता था।

एएसपी सैयद इमरान मसुद ने बताया कि पिछले दिनों हुई स्नैचिग की घटना के बाद दानापुर एवं रूपसपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की गई। रंजनपथ स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के पास से अपराध की साजिश रचते राजा उर्फ कल्लू व उत्कर्ष उर्फ विक्की (दोनो सुल्तानुपर सिपाही भगत स्कूल), प्रिस कुमार (पांचुचक), राहूल कुमार पांडेय उर्फ बाबा (एसकेपुरम), राकी कुमार उर्फ रोहित (सगुना नदीपर), रोहित कुमार व बिट्टू कुमार (लोदीपुर मनेर) को गिरफ्तार किया। इनके पास से चार कट्टा, 11 कारतूस, दो बाइक, पांच मोबाइल फोन एवं पिछले दिनों 25 सितंबर को गोलारोड में कारर्पोरेशन बैंक के सामने स्नैचिग की गई सोने की चेन बरामद की। बरामद बाइक चोरी की है। इसी से बदमाश सभी घटना का अंजाम देते थे। ये दिन भर घुमते रहते हैं मौका मिलते ही घटना का अंजाम दे देत है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने स्नैचिग के आधा दर्जन मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पूछताछ में एक ज्वेलर्स का नाम सामने आया है। उसकी दुकान में भी छानबीन की गई है। दुकानदार फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि चेन स्नैचिंग के बाद बदमाश उसे आभूषण दुकान में बेच देते थे।

chat bot
आपका साथी