पुनाईचक व आर ब्लॉक-हड़ताली मोड़ के बीच बनेगा नया एफओबी

पटना। दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क पर अब पुनाईचक और आर-ब्लॉक-हड़ताली मोड़ के बीच भी फुट ओवरब्रिज बनेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 01:49 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 01:49 AM (IST)
पुनाईचक व आर ब्लॉक-हड़ताली मोड़ के बीच बनेगा नया एफओबी
पुनाईचक व आर ब्लॉक-हड़ताली मोड़ के बीच बनेगा नया एफओबी

पटना। दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क पर अब पुनाईचक और आर-ब्लॉक-हड़ताली मोड़ के बीच भी फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनेगा। बिहार राज्य सड़क विकास कॉरपोरेशन (बीएसआरडीसी) की ओर से इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही है। इसका निर्माण होने से पुनाइचक, मोहनपुर, शास्त्रीनगर, सचिवालय, आर ब्लॉक के आसपास रहने वाले के साथ आने-जाने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिक्स लेन सड़क का विधिवत शुभारंभ करेंगे। मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया, 6.3 किलोमीटर के इस फेज-वन सड़क पर राजीव नगर, शिवपुरी एवं बेली रोड पर हड़ताली मोड़ के पास फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को शुभारंभ के बाद आर ब्लॉक के पास मुख्यमंत्री पौधारोपण करेंगे, फिर इस परियोजना पर कार्य कर रहे अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। फिर वह दीघा में बन रहे फेज-टू का भी निरीक्षण करेंगे।

--------------

पांच मिनट में दीघा से आर ब्लॉक तक सफर

सिक्स लेन के निर्माण होने से दीघा से आर ब्लॉक तक महज पांच मिनट में दूरी तय हो जाएगी। इससे उत्तर बिहार से आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। वह विधान सभा, सचिवालय, मीठापुर आदि जगहों पर बगैर जाम के यात्रा कर सकेंगे।

-------------

दर्जनों मोहल्ले का बदल गई सूरत

रेल लाइन से हटकर सिक्स लेन सड़क बनने से दीघा से आर ब्लॉक के बीच के दर्जनों मोहल्ले का सूरत बदल गया। गंदगी रहने वाले रेलवे लाइन पर अब कायाकल्प होकर बेहतर चौड़ी सड़क का लाभ लोगों को मिलेगा। इससे जुड़े दीघा, यदुवंशीनगर, राजीव नगर, पाटलिपुत्रा, इंद्रपुरी, महेशनगर, पटेल नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, श्रीकृष्णापुरी, श्रीकृष्णा नगर, पुनाईचक, मोहनपुर, शिवपुरी, शास्त्रीनगर, केसरीनगर, आर्दश कॉलोनी, एजी कॉलोनी, नेहरूनगर, सचिवालय, मीठापुर, जय प्रकाश नगर, विधान सभा आदि इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा।

-----------

- 6.3 किमी लंबी सड़क पर बने हैं तीन फ्लाईओवर, एक फुटओवर ब्रिज निर्माणाधीन

-दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन के फेज-टू का भी निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री, आर ब्लॉक पर रोपेंगे पौधा

chat bot
आपका साथी