पटना एयरपोर्ट पर दो घंटे तक लेट हुईं फ्लाइटें, कोहरे का असर बढ़ते ही 32 विमानों का परिचालन बंद

Fog Effect on Patna Airport कोहरे के कारण रविवार को डायवर्ट करने पड़े थे पटना आने वाले दो विमान आधा से दो घंटे तक लेट हुई थीं कई फ्लाइट पटना से अब 98 विमान ही भरेंगे उड़ान नया शिड्यूल किया जाए जारी

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:32 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:32 AM (IST)
पटना एयरपोर्ट पर दो घंटे तक लेट हुईं फ्लाइटें, कोहरे का असर बढ़ते ही 32 विमानों का परिचालन बंद
पटना एयरपोर्ट पर दिखने लगा कोहरे का असर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर दिखने लगा है। कोहरे के कारण रविवार को पटना आने वाले दो विमान डायवर्ट करने पड़े, वहीं दूसरे कई विमान देर से पटना आ सके। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथारिटी ने विमानों के परिचालन में कमी करना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले दीपावली व छठ की भीड़ को देखते हुए पटना से 130 विमान उड़ान भर रहे थे। वहीं, संभावित कोहरे को देखते हुए 98 का शिड्यूल जारी किया गया है। नया शिड्यूल पहली दिसंबर से मान्य होगा।

12 जोड़ी कम विमानों  का परिचालन करेगा इंडिगो एयरलाइंस

पहले जहां इंडिगो की ओर से सर्वाधिक 32 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा था वहीं अब 20 जोड़ी विमान ही उड़ानें भरेंगी। स्पाइस जेट पहले की तरह अभी भी 13 जोड़ी ही विमानों का परिचालन  करेगी। गो एयर की ओर दो कम करते हुए अब नौ जोड़ी ही विमानों का परिचालन किया जाएगा। इसी तरह एयर इंडिया की ओर से भी दो जोड़ी कम विमानों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। एयर इंडिया की ओर से पांच एवं विस्तारा की ओर से पहले की तरह दो जोड़ी विमानों का परिचालन किया जाएगा। पुराने शिड्यूल में दिल्ली के लिए पहले 21 विमान था, अब 17 विमान ही रखे गए हैं।

घने कोहरे के कारण दो विमान डायवर्ट, कई देर से आए और गए

घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने से विमानों को लैंड कराने में परेशानी हो रही है। रविवार की सुबह दृश्यता 1000 मीटर से कम होने के कारण दो विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। गो एयर की दिल्ली से आने वाली विमान संख्या जी8 165 अपने समय से सुबह 7.15 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची। कम दृश्यता के कारण इसे रांची के लिए डायवर्ट कर दिया गया। यह विमान वापस 9.10 बजे  दृश्यता स्पष्ट होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर आया। इसी तरह दिल्ली से पटना आ रहे इंडिगो का विमान 6ई 2022 सुबह 7.25 बजे पटना पहुंचा, लेकिन दृश्यता कम होने से इसे कोलकाता भेज दिया गया। कोलकाता से वापस 9.56 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा। इसके साथ ही कई विमान काफी विलंब से पटना एयरपोर्ट पहुंचे जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रविवार को विलंब से चलने वाले विमान जी8 165 दिल्ली-पटना    -     115 मिनट 6ई 2022 दिल्ली-पटना   -      110 मिनट 6ई 713 कोलकाता-पटना  -      63 मिनट 6ई6393 बेंगलुरू- पटना    -      47 मिनट एसजी8721 दिल्ली-पटना   -      54 मिनट एसजी731 हैदराबाद-पटना -   120 मिनट जी8515 हैदराबाद-पटना   -     107 मिनट   6ई2685 चेन्नई- पटना         -       28 मिनट 6ई6277 लखनऊ- पटना    -       28 मिनट एसजी 768 बेंगलुरू- पटना -       20 मिनट

chat bot
आपका साथी