मौसम में खराबी के कारण दो बार पटना में उतारा गया दरभंगा जाने वाला विमान

पटना। मौसम खराब रहने के कारण गुरुवार को मुंबई से दरभंगा जा रहे विमान को दोपहर लगभग 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 02:00 AM (IST)
मौसम में खराबी के कारण दो बार पटना में उतारा गया दरभंगा जाने वाला विमान
मौसम में खराबी के कारण दो बार पटना में उतारा गया दरभंगा जाने वाला विमान

पटना। मौसम खराब रहने के कारण गुरुवार को मुंबई से दरभंगा जा रहे विमान को दोपहर लगभग 2.30 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं लैंड कराया जा सका। दो बार कोशिश विफल रहने के बाद उसे पटना में ही लैंड कराना पड़ा। शाम तक गंतव्य स्थल के लिए नहीं भेजे जाने पर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया। इसके बाद यात्रियों को चार बसों से दरभंगा भेजा गया।

स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 944 गुरुवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करनी थी। विजिबिलिटी सही नहीं होने के कारण विमान दरभंगा में लैंड नहीं कर सका। अंतत: उसे डायवर्ट कर पटना एयरपोर्ट पर लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर विमान ने 2.45 बजे लैंड किया। थोड़ी देर बाद दरभंगा एयरपोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद 3.40 बजे उसे फिर वापस दरभंगा लैंड कराने की कोशिश की गई, लेकिन फिर विजिबिलिटी स्पष्ट न होने से विमान लैंड नहीं कर सका। इस कारण विमान को वापस पटना लाया गया। विमान पर सवार 178 यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल भवन में बिठाया गया। काफी देर तक उन्हें दरभंगा नहीं पहुंचाया गया तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पाइस जेट प्रबंधन ने लंच व ब्रेकफास्ट देकर शांत कराने की कोशिश की और बसों की व्यवस्था का आश्वासन दिया, लेकिन देर शाम तक उन्हें दरभंगा नहीं भेजा गया तो यात्री फिर आक्रोशित होने लगे। इस दौरान प्रबंधन ने दरभंगा एयरपोर्ट से संपर्क बनाए रखा। शाम साढ़े छह बजे जब दरभंगा एयरपोर्ट प्रबंधन ने घने कोहरे में विमान को लैंड कराने में असमर्थता जताई तो यात्रियों के लिए लक्जरी बस की व्यवस्था की गई। लगभग सात बजे चार बसों से 160 यात्रियों को दरभंगा के लिए रवाना किया गया। 18 यात्री पटना एयरपोर्ट पर ही उतर गए। दरभंगा जाने वाले यात्रियों को रात का भोजन भी दिया गया। बताया गया कि दरभंगा में पर्याप्त लाइटिग की व्यवस्था न होने के कारण ठंड के दिनों में घने कोहरे में दृश्यता की समस्या आती रहेगी।

chat bot
आपका साथी