इंजीनियर के फ्लैट का ताला तोड़कर 10 हजार नकदी व जेवरात की चोरी

मतदान करने फ्लैट को खाली छोड़ना विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को महंगा पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:23 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:23 AM (IST)
इंजीनियर के फ्लैट का ताला तोड़कर 10 हजार नकदी व जेवरात की चोरी
इंजीनियर के फ्लैट का ताला तोड़कर 10 हजार नकदी व जेवरात की चोरी

पटना (दानापुर)। मतदान करने फ्लैट को खाली छोड़ना विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को महंगा पड़ गया। चोरों ने उनके किराये के बंद फ्लैट का ताला तोड़ दिया व 10 हजार नकद समेत जेवरात ले भागे। आभूषण में चार कंगन, सोने की चेन, चार सेट पायल, मांग टीका, चांदी का चम्मच शामिल हैं। वारदात की सूचना पर पहुंचे गृहस्वामी कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार राम ने लिखित शिकायत दर्ज करायी। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा वेदनगर स्थित वासुदेवभरी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 में किराये पर रहने वाले दीपक मूलरूप से दिनारा थाना क्षेत्र के कोइरिया के निवासी हैं। पटना के राज्य भार प्रेषण केंद्र में विद्युत कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत है। 2016 से इस फ्लैट में किराये पर रहते हैं। 27 नवंबर को मतदान करने परिवार के साथ गांव दिनारा के कोइरिया गए थे। वो गांव पर ही थे कि गुरुवार की दोपहर अपार्टमेंट के गार्ड गोपाल ने फोन से उन्हें फ्लैट का ताला टूटे होने की जानकारी दी। तब वे देर शाम अपने फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट का मुख्य दरवाजा समेत तीनों कमरे के दरवाजों की कुंडी कटी हुई थी। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। एक कमरे रखी अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में रखे जेवर व नकदी की चोरी हुई थी। चोरों ने सारा फ्लैट खंगाल लिया था। उन्होंने रूपसपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। थानाध्यक्ष मधुसुदन कुमार ने बताया कि बंद फ्लैट का ताला तोड़ चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। गार्ड से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी