खुसरूपुर में व्यवसायी से पत्र में कारतूस भेजकर मांगी पांच लाख की रंगदारी, रुपये नहीं देने पर बेटे के अपहरण की धमकी

नगर के सब्जी बाजार स्थित एक किराना व्यवसायी से अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 01:10 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 01:10 AM (IST)
खुसरूपुर में व्यवसायी से पत्र में कारतूस भेजकर मांगी पांच लाख की रंगदारी, रुपये नहीं देने पर बेटे के अपहरण की धमकी
खुसरूपुर में व्यवसायी से पत्र में कारतूस भेजकर मांगी पांच लाख की रंगदारी, रुपये नहीं देने पर बेटे के अपहरण की धमकी

खुसरूपुर : नगर के सब्जी बाजार स्थित एक किराना व्यवसायी से अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी है। रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने व्यवसायी के बेटे का अपहरण करने की धमकी दी है। इस घटना से स्वजनों के साथ ही बाजार के लोग दहशत में हैं। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद व्यवसायी के घर के बाहर दो चौकीदारों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। पुलिस ने बाजार में चौकसी बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार की सब्जी बाजार मोड़ पर किराने की दुकान है। व्यवसायी दिलीप ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर अपराधियों ने एक कारतूस के साथ धमकी भरा पत्र लिखकर दरवाजे में टांग दिया था। रविवार की सुबह जब दूध लाने के लिए दरवाजा खोला तो पत्र मिला। इसमें पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। पत्र में कहा गया है कि बेटे की सलामती चाहते हो तो प्रखंड कार्यालय से पश्चिम पांच लाख रुपया लेकर आ जाना। पुलिस को जानकारी देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। पुलिस ने कारतूस और पत्र बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

संस, बाढ़ : शहर के चोंदी रोड में रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे स्कूटी बदमाशों ने दो-तीन राउंड फायरिग की। इससे अफरातफरी मच गई। बाजार में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। दुकानों के शटर भी गिरने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने मामले की जांच की। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दों बदमाश स्कूटी से चोंदी रोड से गुजर रहे थे। इसी दौरान पीपल घाट के पास बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से एक राउंड फायरिग की। वहीं अलखनाथ घाट के पास भी बदमाशों ने एक राउंड फायरिग की। फायरिग करते हुए बदमाश भाग निकले। पुलिस ने आसपास के लोगों से बदमाशों के संबंध में पूछताछ की। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।

chat bot
आपका साथी