पटना के तीन समेत पांच की मौत, 265 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:36 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:36 AM (IST)
पटना के तीन समेत पांच की मौत, 265 नए संक्रमित
पटना के तीन समेत पांच की मौत, 265 नए संक्रमित

पटना । राजधानी में गुरुवार को 265 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनमें से 12 पीएमसीएच में भर्ती मरीज हैं। वहीं एम्स में पटना के तीन समेत चार और एनएमसीएच में एक संक्रमित की मौत हुई है। बिहार पोर्टल के अनुसार अब तक जिले में 35 हजार 357 संक्रमितों में से 32 हजार 803 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 2291 इलाजरत हैं। अब तक 263 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में भर्ती 179 संक्रमितों में से 73 को आइसीयू, 28 को वेंटिलेटर और 18 को हाई फ्लो नेजल कैनुला ऑक्सीजन पर रखा गया है। वहीं पटना के तीन समेत चार संक्रमितों की इलाज के क्रम में मौत हुई है। एक साथ 20 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इसमें से दस लोग पटना के निवासी हैं। आंकड़ों में पीएमसीएच :

- 769 जांच, 24 पॉजिटिव

- संक्रमितों में 12 पीएमसीएच में भर्ती मरीज।

- 31 कोविड वार्ड में भर्ती ।

- दो किए गए डिस्चार्ज एक नजर में एम्स :

- पटना के 6 समेत 10 नए भर्ती।

- 179 संक्रमित हैं भर्ती, पटना के 10 समेत 20 डिस्चार्ज।

- पटना के रूपसपुर निवासी 76, आलमगंज के 45, खगौल के 28 वर्षीय और मोतिहारी के 49 वर्षीय संक्रमित की मौत।

- 1258 सैंपल की जांच, 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव।

- सेना संचालित ईएसआइ हॉस्पिटल में 19 भर्ती एनएमसीएच का हाल :

- कोई नया मरीज भर्ती नहीं, दो डिस्चार्ज

- 16 हुई भर्ती मरीजों की संख्या

- 244 लोगों की जांच, 13 पॉजिटिव

-श्री गुरु गोविद सिंह अस्पताल में

235 जांच, दो पॉजिटिव

- जहानाबाद के घोसी निवासी 85 वर्षीय वृद्ध की मौत

------------------ - बिहार में अब कोरोना के 8484 सक्रिय केस

राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार में कोरोना के अब 8484 सक्रिय केस रह गए हैं। गुरुवार को 1068 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही ऐसे लोगों की संख्या दो लाख पांच हजार के आंकड़े को पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को अपडेट में बताया कि विभाग ने आज 1.31 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए। जांच में 783 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 214946 हो गई। विभाग ने दावा किया कि राज्य में अब कोरोना की रफ्तार कम हुई है। जबकि स्वस्थ होने वालों की तादाद बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 1068 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी विभाग को प्राप्त हुई है। राज्य में कोरोना रिकवरी दर 95.55 फीसद पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो राज्य में और सात लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसके साथ राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1076 पर पहुंच गई है। विभाग का मानना है कि जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है उनमें अधिकांश लोग कोरोना के साथ ही दूसरी प्रकार की गंभीर बीमारियों के शिकार रहे थे।

chat bot
आपका साथी