बिहार कैबिनेट की बैठक में पांच एजेंडों पर लगी मुहर, PHED में 641 स्थाई पदों पर होगी नियुक्ति

Bihar Cabinet News बिहार कैबिनेट की गुरुवार को हुई अहम बैठक में पांच एजेंडों पर मुहर लगायी गई। पीएचईडी में 641 स्थाई पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 01:34 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 08:59 AM (IST)
बिहार कैबिनेट की बैठक में पांच एजेंडों पर लगी मुहर, PHED में 641 स्थाई पदों पर होगी नियुक्ति
बिहार कैबिनेट की बैठक में पांच एजेंडों पर लगी मुहर, PHED में 641 स्थाई पदों पर होगी नियुक्ति

राज्य ब्यूरो, पटना। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) में जल्द ही 641 पदों पर बहाली होगी। विभिन्न श्रेणी के इन पदों के लिए वेतन आदि के मद में सरकार पर करीब 39.84 करोड़ रुपये सालाना का खर्च आएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में पांच प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। 

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) में जल्द ही 641 पदों पर बहाली होगी। विभिन्न श्रेणी के इन पदों के लिए वेतन आदि के मद में सरकार पर करीब 39.84 करोड़ रुपये सालाना का खर्च आएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में पांच प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। 

पीएचईडी में 641 स्थायी पदों के अलावा संविदा वाले तीन पदों पर भी नियोजन का फैसला लिया गया। इसके अलावा पूर्व से सृजित मुख्य अभियंता (नागरिक) के पदनाम को मुख्य अभियंता (असैनिक) करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत हो चुका है। किशनगंज जिला में पोठिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार लाल पिछले आठ वर्षों से लगातार अनुपस्थित चल रहे। उन्हें सेवा से बर्खास्त करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।

पंचायती राज और नगर निकाय संस्थानों के तहत नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों की सेवा शर्त में सुधार के लिए गठित कमेटी में महाधिवक्ता की जगह महाधिवक्ता या उनके द्वारा नामित अधिवक्ता सदस्य होंगे। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान नियमावली के 2020 के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। एनसीसी में सीलिंग साइकलिंग एक्सपेडिसन पर जाने वाले अंशकालीन अफसरों और कैडेटों के भोजन भत्ता की दरों में वृद्धि का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृत किया है। इस मद में 93.08 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 

कैबिनेट की खास बातें  सालाना 39.84 करोड़ रुपये का आएगा खर्च, संविदा वाले तीन पदों पर भी होगा नियोजन आठ वर्षों से अनुपस्थित चल रहे पोठिया के चिकित्सा पदाधिकारी सेवा से किए गए बर्खास्त  एनसीसी के अंशकालीन अफसरों और कैडेटों के भोजन भत्ता में बढ़ोत्तरी, 93.08 लाख रुपये स्वीकृत
chat bot
आपका साथी