पैक्स चुनाव का पहला चरण आज, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैँ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 08:51 PM (IST)
पैक्स चुनाव का पहला चरण आज, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
पैक्स चुनाव का पहला चरण आज, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

पटना । पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना सदर, फुलवारीशरीफ, पुनपुन, नौबतपुर, दुल्हिनबाजार, दानापुर, पालीगंज प्रखंडों में पैक्स निर्वाचन के लिए मतदान प्रथम चरण में सोमवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से होगी।

निष्पक्ष, शातिपूर्ण एवं निर्भीक मतदान के लिए पर्याप्त गश्ती दल और मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। गश्ती दल दंडाधिकारी यह भी देखेंगे कि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचाने एवं वापस लाने का कार्य उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि या समर्थकों द्वारा अपने वाहनों से नहीं किया जाए। गश्ती दल दंडाधिकारी के अतिरिक्त विधि-व्यवस्था एवं शातिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए सेक्टर जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया गया कि नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी निर्देश प्राप्त होते ही संबंधित स्थान के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी चुनाव संबंधी शिकायतों एवं संवादों को पंजी में दर्ज कर उसपर त्वरित कार्रवाई करेंगे। प्रत्याशियों या समर्थकों द्वारा कोई भी शिविर मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के बाहर रहेगा। शिविर में मात्र दो कुर्सी, एक टेबल और मामूली छतरी या तिरपाल लगाया जा सकता है। शिविर में चुनाव चिह्न से संबंधित बैनर, पोस्टर, झडा वर्जित है। बताया गया कि सीमा सील, वाहन चेकिंग, नदी गश्ती की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की होगी। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी का दायित्व होगा कि वे असामाजिक तत्वों के आवागमन, अवाछित वाहनों के परिचालन पर पूर्ण नियंत्रण रखें।

chat bot
आपका साथी