वर्चस्व के लिए बाइकर्स गैंग ने की छह राउंड फायरिग, दो हिरासत में

पटना। एक बार फिर राजधानी में बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया है। गैंग के एक दर्जन से अधिक बदमाश इकट्ठा थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 02:41 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 02:41 AM (IST)
वर्चस्व के लिए बाइकर्स गैंग ने की छह राउंड फायरिग, दो हिरासत में
वर्चस्व के लिए बाइकर्स गैंग ने की छह राउंड फायरिग, दो हिरासत में

पटना। एक बार फिर राजधानी में बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गया है। गैंग के एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में आइजीआइएमएस के गेट नंबर-दो के बाहर ताबड़तोड़ हवाई फायरिग की। इससे दुकानदारों और इलाके में दहशत फैल गई। वर्चस्व के लिए फायरिग की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि तब तक सभी फरार हो गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद देर शाम दो बाइक बरामद कर ली है। दो संदिग्ध को भी पकड़ लिया, जिन्हें फुटेज में देखा गया है। थानेदार रामशंकर ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। इसमें एक सिवान व दूसरा दरभंगा का रहने वाला है। पटना में कहां रहते हैं? कब आए? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

---------

इलाके में पहले से सक्रिय है रंगदारों का एक गुट

सूत्रों की मानें तो आइजीआइएमएस के गेट नंबर-दो के बाहर 50 से अधिक दुकानें हैं। सभी दुकानें अस्पताल के बाहर हैं। यहां पहले से रंगदारों का एक गुट सक्रिय है। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से इलाके का दूसरा गुट भी सक्रिय हो गया है। दूसरे गुटे में ज्यादातर बाइकर्स गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। इसमें कई बदमाश दूसरे जिले में भी हैं, जो वहीं किराए का कमरा लेकर रहते हैं। शुक्रवार सुबह करीब एक बजे दूसरे गुट से आधा दर्जन बाइक पर सवार होकर करीब एक दर्जन बदमाश पहुंच गए। इसमें दो बाइकर्स ने हाथ में पिस्टल लेकर ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिग की। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। पूरी वारदात दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई। पुलिस की मानें तो फुटेज में दो तीन बाइक स्पो‌र्ट्स की है। इसमें ज्यादातर लड़के मास्क और हेलमेट लगाए हैं, जबकि पीछे सवार कई का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। कुछ दुकानदारों से भी पूछताछ हुई है। -आइजीआइएमएस के गेट नंबर-दो के बाहर रंगदारी व वर्चस्व के लिए जुटे थे बाइकर्स

-दुकानदारों व इलाके में दहशत फैलाने को की फायरिग, छानबीन में जुटी पुलिस, फुटेज से हुई पहचान के बाद जब्त हुई दो बाइक

chat bot
आपका साथी