वैशाली में खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, छह माह के बच्चे की झुलसकर मौत

पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुरपूरा गांव में खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई। घर में सोये एक छह माह के बच्चे की झुलस कर मौत हो गई। आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:51 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:51 PM (IST)
वैशाली में खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, छह माह के बच्चे की झुलसकर मौत
वैशाली में आग लगने से छह माह के बच्चे की मौत हो गई।

वैशाली, जेएनएन। पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुरपूरा गांव में सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई। इसमें घर में सोये छह माह के बच्चे की झुलस कर मौत हो गई। आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सैदपुरपूरा गांव निवासी अरविंद साहनी के घर मे सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर मे आग लग गई। आग लगने का शोरगुल सुनकर जबतक लोग मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाते, आग ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया। घटना के बाद कोहराम तब मचा जब अगलगी की इस घटना में घर में सो रहा एक छह माह का बच्चा जिंदा झुलस गया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। बच्चे की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना के जानकारी मिलने पर पातेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में लगी है। 

chat bot
आपका साथी