बगैर लाइसेंस के भट्ठा चलाने वालों पर एफआइआर

स्थानीय थाना क्षेत्र में बगैर लाइसेंस के ईट-भट्ठा चलाने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:53 AM (IST)
बगैर लाइसेंस के भट्ठा चलाने वालों पर एफआइआर
बगैर लाइसेंस के भट्ठा चलाने वालों पर एफआइआर

संसू, मनेर: स्थानीय थाना क्षेत्र में बगैर लाइसेंस के ईट-भट्ठा चलाने का मामला सामने आया है। खनन विभाग के सहायक निदेशक राजेश कुमार ने 15 ईंट-भट्ठा संचालकों पर मनेर थाने में केस दर्ज कराया है।

सहायक निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि जीतेंद्र कुमार, जीतेंद्र प्रसाद, ललित राय, रामभवन राय, जीतेंद्र रामबाबू, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार, दिनेश सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार, पुलिस राय, सोमनाथ यादव, सम्मत राय, संतोष कुमार आदि ने समेकित स्वामित्व राशि, आवेदन शुल्क, ब्याज की राशि भी नहीं जमा की है। इनके पास अनुज्ञप्ति भी नहीं है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद पटना से सिटीई/सीटीओ भी प्राप्त नहीं किया था। बगैर मानक के सभी संचालित हो रहे थे। इससे सरकार को राजस्व की क्षति हुई है। मोकामा में कार व दो बाइक के साथ चार शराब तस्कर गिरफ्तार

संसू, मोकामा: स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार को जायलो कार व दो बाइकों के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान 30 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है। इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में मोकामाघाट मोहल्ला निवासी संतोष कुमार, कॉल साइडिंग मोहल्ला के सुधाशु कुमार, मोकामाघाट वार्ड 27 निवासी दीपक कुमार व हाथीदह थाना क्षेत्र के औंटा गाव निवासी नीतीश कुमार शामिल है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब की खेप देवघर के जसीडीह से लाई जा रही थी। शराब के साथ सुल्तानपुर से युवक गिरफ्तार

संस, दानापुर: दानापुर पुलिस ने शनिवार की रात सुल्तानपुर में छापेमारी कर 272 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार शाहा ने बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार के पास से से 272 बोतल शराब जब्त की गई है।

chat bot
आपका साथी