भभुआ इंटरसिटी के दो यात्रियों ने दर्ज कराई छिनतई की प्राथमिकी

पटना/मसौढ़ी। पटना-गया रेलखंड के नदौल स्टेशन पर सोमवार की देर शाम पटना से भभुआ जा रही इंटर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:55 AM (IST)
भभुआ इंटरसिटी के दो यात्रियों ने दर्ज कराई छिनतई की प्राथमिकी
भभुआ इंटरसिटी के दो यात्रियों ने दर्ज कराई छिनतई की प्राथमिकी

पटना/मसौढ़ी। पटना-गया रेलखंड के नदौल स्टेशन पर सोमवार की देर शाम पटना से भभुआ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ छिनतई के मामले में दो यात्रियों ने गया रेल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों यात्रियों का मोबाइल छीना गया था। गया रेल थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी जहानाबाद रेल थाने को भेज दी गई है।

वहीं रेल पुलिस अधीक्षक एस. जगन्नाथ रेड्डी ने ट्रेन में हुई छिनतई की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मसौढ़ी रेल पुलिस व जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। एसपी के निर्देश पर नदौल व आसपास के क्षेत्रों में रेल पुलिस की टीम ने छापेमारी की है। हालांकि अभी तक यात्रियों से छीना-झपटी करने वाले गिरोह का पता नहीं चला है। प्राथमिकी रेल थाना जहानाबाद (तारेगना) में काड संख्या- 24/20 के तहत दर्ज कराई गई है। इसमें वेस्ट मुंबई के विरार के गेवलसिटी जी-8 604 निवासी लंगेश्वर झा के पुत्र ममिंद्र झा और दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना के बिथौली ग्रामवासी गंगेश कुमार राय के पुत्र दीपक कुमार ने लिखा है कि सोमवार की देर शाम नदौल स्टेशन से जैसे ही 03243 अप भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस खुली, अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया। बदमाश चलती ट्रेन से ही कूदकर भाग गए। जहानाबाद में ट्रेन कम समय के लिए रुकी, इस कारण वहां प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई। इसके बाद गया रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

-------------

-गया रेल थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी जहानाबाद के रेल थाने को की गई स्थानांतरित

-मुंबई के विरार व दरभंगा के दो यात्रियों ने दर्ज कराई प्राथमिकी, टीम ने की छापेमारी

chat bot
आपका साथी