पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित सात नेताओं के खिलाफ FIR, आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ा भारी

पटना हवाई अड्डे थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। आचार संहिता उल्लंघन और कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला विशेष कार्यपालक दण्डाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा दर्ज कराया गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:25 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:25 AM (IST)
पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित सात नेताओं के खिलाफ FIR, आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ा भारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहिता सात नेताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।

पटना, जेएनएन। पटना हवाई अड्डे थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, सांसद अखिलेश सिंह, पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, प्रदेश प्रभारी अजय कपूर, देवेंद्र यादव मोहम्मद निजामुद्दीन, दीपक नेगी सहित सात के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला विशेष कार्यपालक दण्डाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा दर्ज कराया गया है। 

स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए थे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष-सांसद

मालूम हो कि पटना एयरपोर्ट पर अविनाश पाण्डेय, अजय कपूर, देवेंद्र यादव, निजामुदीन और दीपक नेगी दिल्ली से पटना पहुंचे थे। जिनके स्वागत में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा, सांसद अखिलेश सिंह सहित काफी संख्या में समर्थक जुलूस के रूप में शामिल हुए और जमकर नारेबाजी हुई। इनके पास भीड़ को लेकर पहुंचने की अनुमति पत्र नहीं था। भीड़ में शामिल लोग कोविड के तय नियमों का पालन भी नहीं कर रहे थे। इस कारण विशेष दंडाधिकारी अनिल कुमार सिंह (जिला नियंत्रण कक्ष) ने पटना हवाई अड्डे थाने में मामला दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने मामला दर्ज होने पुष्टि की है। 

तेजस्वी, पप्पू पर भी दर्ज हो चुका है केस

एक दिन पहले  तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, पप्पू यादव सहित हजार अज्ञात लोगों पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। सभी नताओं पर शारीरिक दूरी का पालन न करने, इंडियन डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट सरकारी काम में बाधा सहित कई अन्य आइपीसी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पर नामजद तथा एक हजार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। प्रदर्शनकारियों पर एफआइआर में बिना अनुमति लिए जुलूस निकालने व प्रदर्शन करने का आरोप दर्ज किया गया था। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रदर्शन व जुलूस के दौरान सड़क पर भीड़ भी जमा हो गई, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई।

chat bot
आपका साथी