दीघा हाट के एक दर्जन से अधिक गोदामों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

दीघा थाना क्षेत्र के निहोरा मार्केट में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई। इसके पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें दूर-दूर तक फैल गईं। घटना की सूचना मिलने पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:36 PM (IST)
दीघा हाट के एक दर्जन से अधिक गोदामों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
पटना के निहोरा मार्केट में लगी भीषण आग।

पटना, जेएनएन। दीघा थाना क्षेत्र के दीघा हाट पर लक्ष्मी सिंह मार्केट के पीछे मंगलवार की शाम करीब एक दर्जन दुकानदारों के गोदाम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दीघा थानेदार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में ही दीघा, दानापुर और लोदीपुर फायर स्टेशन से छह दमकल की गाडियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दुकानदारों ने बताया कि गोदाम में फल, सब्जी, फर्नीचर, कपड़ा रखे हुए थे। आग से आधा दर्जन बाइक और स्कूटी भी जल गई। आग लगने से भारी मात्रा में संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के पीछे शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि कुछ दुकानदारों का कहना था कि उसमें बिजली कनेक्शन नहीं था।

घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। मार्केट के बाहर फुटपाथ पर दुकानें सजी थीं और अन्य दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटी थी। अचानक गोदाम से आग की लपटें उठने लगीं। यह देख आसपास के दुकानदार गोदाम में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इतने में किसी ने दीघा थाना पुलिस को खबर कर दी। दीघा थाने की पुलिस दमकल की दो छोड़ी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गई। अंदर के करीब 12 गोदाम की सभी झोपड़ी आग की चपेट में आ गई। इस बीच मार्केट में अफरातफरी मच गई। सभी दुकानदार दुकान बंद कर गोदाम में लगी आग को बुझाने में जुट गए। घटना के कुछ देर बाद ही लोदीपुर फायर स्टेशन और दानापुर से चार दकमल की गाड़ी पहुंच गई। इस बीच मार्केट के बाहर सैकड़ों लोग जुट गए। सड़क पर जाम होने की वजह से दो दमकल की गाड़ी जाम में ही फंसी रह गईं। जाम से उसे निकलने में करीब 20 मिनट लग गया। शाम करीब साढ़े छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग से दुकानदार मनीष कुमार, चंदन सिंह, चैतु कुमार, प्रवीण कुमार, ललन राय, राजकपूर, बबलू कुमार, समुंदर कुमार, टिंकू, सोनी देवी, शिवा कुमार सहित अन्य का गोदाम जलकर राख हो गया। 

chat bot
आपका साथी