पटना, गया, भोजपुर, सिवान समेत आठ टीमों को सीधे प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह

70वीं राज्य मोइनुल हक कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आठ दिसंबर से बांका में कार्यक्रम घोषित।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:49 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 08:49 PM (IST)
पटना, गया, भोजपुर, सिवान समेत आठ टीमों को सीधे प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह
पटना, गया, भोजपुर, सिवान समेत आठ टीमों को सीधे प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह

70वीं राज्य मोइनुल हक कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आठ दिसंबर से बांका में, कार्यक्रम घोषित

जागरण संवाददाता, पटना : आठ दिसंबर से बाका में प्रारंभ होने जा रही 70वीं राज्य मोइनुल हक कप फुटबॉल प्रतियोगिता में पटना, गया, भोजपुर, सिवान समेत आठ टीमों को सीधे प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह दी गई है। यह जानकारी बिहार राज्य फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने दी। उन्होंने बताया कि मेजबान बाका को दूसरे राउंड में प्रवेश मिला है। भारतीय रेल की चार टीमें भी इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पूर्व मध्य रेल दानापुर, सोनपुर, जमालपुर रेल और ईसीआर समस्तीपुर शामिल है। कुल 40 टीमें भाग ले रही हैं।

पहले चक्र में 16 टीमों को रखा गया है। उद्घाटन के दिन एक ही मैच खेला जाएगा। नौ दिसंबर को तीन मैच और इसके बाद हर दिन चार मुकाबले नाकआउट पद्धति में होंगे। आठ टीमें पूर्व मध्य रेल दानापुर, पश्चिम चंपारण, सिवान, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, गया, पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर और पटना को सीधे अंतिम 16 में जगह दी गई है।

सभी मैच 90 मिनट के ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और बिहार फुटबॉल संघ के नियमानुसार खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल तक के मैच निर्धारित समय तक बराबरी की स्थिति में रहने पर सीधे टाईब्रेकर का इस्तेमाल किया जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल 90 मिनट तक ड्रा रहने पर 20 मिनट का अतिरिक्त खेल होगा। इसके बाद भी ड्रा रहने पर टाईब्रेकर का सहारा लिया जाएगा। अगर टाईब्रेकर का इस्तेमाल नहीं होगा तो परिणाम के लिए टॉस होगा।

कार्यक्रम : पहला राउंड : 8 दिसम्बर : शिवहर-जमुई, 9 दिसम्बर : अरवल- बेगूसराय, नालंदा-लखीसराय, मधेपुरा -सारण, 10 दिसंबर : खगड़िय-अररिया, शेखपुरास-समस्तीपुर, औरंगाबाद-दरभंगा,सहरसा-ईसीआर सोनपुर, दूसरा राउंड : 11 दिसम्बर : बाका-विजेता एक, जहानाबाद-विजेता दो, किशनगंज-विजेता तीन, मुजफ्फरपुर-विजेता चार, 12 दिसंबर : मुंगेर-विजेता पाच, भागलपुर-विजता छह, सुपौल-विजेता सात, रोहतास-विजेता आठ, तीसरा चक्र : 13 दिसंबर : बक्सर -विजेता नौ, वैशाली-विजेता 10, कैमूर -विजेता 11, समस्तीपुर जिला-विजेता 12, 14 दिसम्बर : पूर्णिया-विजेता 13, मधुबनी-विजेता 14, जमालपुर रेल-विजेता 15, कटिहार-विजेता 16, प्री-क्वार्टर फाइनल : 15 दिसंबर : ईसीआर दानापुर व विजेता 17, पश्चिम चंपारण व विजेता 18, सिवान व विजेता 19, भोजपुर व विजेता 20, 16 दिसंबर : इस्ट चंपारण व विजेता 21, गया व विजेता 22, ईसीआर समस्तीपुर व विजेता 23, पटना-विजेता 24, 17 दिसंबर : विजेता 25 बनाम विजेता 26, विजेता 27-विजेता 28, 18 दिसंबर : विजेता 29 बनाम विजेता 30, विजेता 31 बनाम विजेता 32, सेमीफाइनल : 19 दिसंबर-विनर 33 बनाम विनर 34, 20 दिसंबर-विनर 35 बनाम विनर 36, हार्ड लाइन : 21 दिसम्बर-लूजर 37 बनाम लूजर 38, फाइनल : 22 दिसम्बर-विनर 37 और विनर 38।

chat bot
आपका साथी