Events in Patna Today: पटना हाइकोर्ट के विस्तारित भवन का चीफ जस्टिस आज करेंगे उद्घाटन

Patna News Today बिहार की राजधानी पटना में आज का दिन काफी गहमागहमी भरा रहेगा। आज शहर में कई बड़े आयोजन होने हैं। आज सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश अरविंद बोवड़े पटना आ रहे हैं। आज शहर में संत रविदास की जयंती भी मनेगी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:24 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:51 AM (IST)
Events in Patna Today: पटना हाइकोर्ट के विस्तारित भवन का चीफ जस्टिस आज करेंगे उद्घाटन
पटना उच्‍च न्‍यायालय की आलीशान इमारत। फाइल फोटो

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। Events in Patna Today: बिहार की राजधानी पटना में आज का दिन काफी गहमागहमी भरा रहेगा। आज शहर में कई बड़े आयोजन होने हैं। आज सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश अरविंद बोवड़े पटना आ रहे हैं।आज पटना में उद्यान महोत्‍सव शुरू होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे राज्‍य के किसान हिस्‍सा लेंगे। आज संत रविदास की जयंती भी मनेगी और होली मिलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा। आज खगौल में लोगों को नुक्‍कड़ नाटक देखने का मौका मिलेगा। हाईकोर्ट के कार्यक्रम में जहां निमंत्रित व्‍यक्तियों को ही प्रवेश मिल पाएगा, वहीं अन्‍य कार्यक्रमों में भी भागीदारी सीमित करने की व्‍यवस्‍था की गई है।

पटना हाईकोर्ट के कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री भी रहेंगे मौजूद

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोवड़े आज ही पटना हाइकोर्ट के विस्तारित भवन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल भी संबोधित करेंगे।

पटना में आज होने वाले अन्‍य प्रमुख कार्यक्रम

ग्रैंड ट्रंक रोड की ओर से एडिशन वन कार्यक्रम, होटल लेमन ट्री में, सुबह 9:00 बजे सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश शरद अरविंद बोवड़े द्वारा पटना हाइकोर्ट के विस्तारित भवन का उद्घाटन। समय सुबह साढ़े 10 बजे। उद्यान महोत्सव 2021 का कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह उद्घाटन करेंगे। समय : 11. 30 बजे, स्थान देशरत्न उद्यान, देश रत्न मार्ग, पटना। दलित ओबीसी माइनॉरिटी संघ की ओर से संत रविदास की जयंती पर कार्यक्रम, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट परिसर में, दोपहर 12:00 बजे शिवालजा महिला विकास संस्थान की ओर से होली मिलन समारोह, बांकीपुर क्लब परिसर में, दोपहर 2:00 बजे आर्केड बिजनेस कॉलेज की ओर से काव्य गोष्ठी, परिसर में, दोपहर 2:00 बजे मजदूर नेता केदारदास की स्मृति में बजट की राजनीतिक दिशा विषय पर संगोष्ठी, केदार भवन अदालतगंज में, शाम 3:00 बजे सूत्रधार खगौल की ओर से लाखो नाटक का मंचन, आर्यभट्ट कला भवन, मोती चौक खगौल में, शाम 4:30 बजे
chat bot
आपका साथी