पटनाः कोरोना के कारण टल रही हो शादी तो भी न करें चिंता, जानें आगे कौन से दिन हैं शुभ

खरमास बाद शुभ लग्न होने के बावजूद शहनाई बजने पर संशय बना हुआ है। राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दूल्हा-दुल्हन भी हैरान हैं। शादी का सपना संजोये युवाओं पर भी इन दिनों कोरोना संक्रमण का डर मंडरा रहा है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 03:44 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 03:44 PM (IST)
पटनाः कोरोना के कारण टल रही हो शादी तो भी न करें चिंता, जानें आगे कौन से दिन हैं शुभ
जानें इस साल किस-किस दिन है शादी के शुभ दिन। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: खरमास बाद शुभ लग्न होने के बावजूद शहनाई बजने पर संशय बना हुआ है। राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दूल्हा-दुल्हन भी हैरान हैं। शादी का सपना संजोये युवाओं पर भी इन दिनों कोरोना संक्रमण का डर मंडरा रहा है। ऐसे में लोग शुभ लग्न होने के बाद शादियों की तिथियों को बदलने में लगे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है। इसमें शादी समारोह और श्राद्धकर्म में लोगों के शामिल होने की संख्या भी तय कर दी है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में शादी समारोह में 250 व श्राद्धकर्म में 50 लोगों के शामिल होने की बात कही गई है। 

शादी की तिथि बदलने की सोच रहे लोग

इन्हीं सब कारणों को देखते हुए शादी-विवाह को लेकर लोगों में थोड़ा संशय बना है। वहीं दूसरी ओर शहर में  बैंड-बाजा, मैरेज हॉल वालों, हलवाई आदि की बुुकिंग नहीं के बराबर है। वहीं कई लोग शादी-ब्याह को लेकर अतिथियों की सूची नये सिरे से तैयार करने में लगे हैं। दानापुर की स्वाति बताती हैं कि अप्रैल में शादी का मुहूर्त तय हुआ था लेकिन संक्रमण को देखते हुए तिथि को बदलने की बात हो रही है। वहीं राजीव नगर के पिंकेश की भी शादी अगले माह मई में होनी है। 

खरमास के बाद शादी की शुभ लग्न

खरमास रविवार 14 मार्च से आरंभ हुआ था। इसका समापन 14 अप्रैल को होगा। 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के बाद खरमास का समापन होने के साथ मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि 16 अप्रैल से लेकर जून माह में शादी-ब्याह की कई शुभ लग्न हैं। शास्त्रों में शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का होना बड़ा महत्वपूर्ण होता है। शादी के शुभ योग के लिए गुरु, शुक्र और सूर्य का शुभ होना जरूरी है। 

वैवाहिक मुहूर्त मिथिला पंचाग के मुताबिक

अप्रैल: 16, 23, 25, 26, 30

मई: 2, 3, 7, 9, 12, 13, 21, 23, 24, 26, 30, 31

जून: 4, 6, 10, 11, 20, 21, 24, 25, 27, 28  

बनारसी पंचाग के अनुसार

अप्रैल : 22, 24, 26, 27, 28, 29, 30

मई : 1, 2, 3, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 27, 28, 29, 30

जून : 5, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26

जुलाई : 1, 2, 3, 6, 7, 8, 12, 15, 16 

नवंबर: 19, 20, 21, 26, 28, 29   

दिसंबर: 1, 2, 5, 7, 12, 13

chat bot
आपका साथी