बिहार पुलिस के सिपाही की संपत्ति देखकर इओयू हैरान, भाई-भतीजे को भी बना दिया करोड़पति

EOU Raid in Bihar एक सिपाही की बेशुमार दौलत देखकर आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई की टीम हैरान है। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज जो मूलत सिपाही हैं के नौ ठिकानों पर पटना आरा और अरवल में एक साथ छापेमारी चल रही है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:52 PM (IST)
बिहार पुलिस के सिपाही की संपत्ति देखकर इओयू हैरान, भाई-भतीजे को भी बना दिया करोड़पति
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्‍यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

राज्य ब्यूरो, पटना : सरकारी पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व पटना जिला पुलिस बल में सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज के नौ ठिकानों पर मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीमों ने छापेमारी की। जांच टीम को पटना, अरवल और आरा में अभी तक नौ करोड़ 47 लाख 66 हजार 745 रुपये से अधिक की परिसंपत्ति अर्जित किए जाने के साक्ष्य मिले हैं, जो उनकी वास्तविक आय से करीब 544 फीसद अधिक है। सिपाही ने अपने साथ छह भाइयों व भतीजे के नाम पर भी करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है।

ईओयू के अनुसार, छापेमारी के दौरान जमीन के निबंधन, जीवन बीमा पालिसी, बैंक खातों व वाहनों की खरीद से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय में भी निवेश की बात सामने आई है। ऐसे में काली कमाई से अर्जित संपत्ति में और वृद्धि होने का अनुमान है। 

भाई-भतीजे पर भी प्राथमिकी, ठिकानों पर छापा

सिपाही धीरज ने काली कमाई से अपने भाई-भतीजों के नाम भी खूब संपत्ति बनाई। ईओयू ने उनके पटना, अरवल और आरा के आवास व दुकानों पर भी छापेमारी की। काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि होने पर सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज के साथ स्वजनों पर भी प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें धीरज सिंह के छह भाई सुरेंद्र कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, श्यामबिहार सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार विमल, अशोक कुमार और भतीजा धर्मेंद्र कुमार शामिल है। 

इन संपत्तियों की मिली जानकारी

02 मंजिला मकान है पटना के बेउर मोहल्ले के महावीर कालोनी में सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज के नाम पर

04 आवासीय भूखंड व एक कृषि योग्य भूमि मिली आरा के जगदेव नगर में भाई विजेंद्र कुमार विमल के पास

10 जगहों पर आरा में व्यावसायिक, आवासीय एवं कृषि योग्य भूमि मिली भाई सुरेंद्र सिंह के नाम पर 

50 डिसिमल कृषि योग्य भूमि पाई गई भोजपुर के नाढ़ी मौजा में भाई वीरेंद्र सिंह के नाम पर 

04 आवासीय एवं कृषि योग्य भूमि पाई गई आरा के विभिन्न जगहों पर भाई अशोक कुमार के नाम पर 

01 आवासीय भखूंड मिला भोजपुर के उदवंत नगर में भाई श्याम बिहार सिंह के नाम पर 

64.50 डिसमिल कृषि योग्य भूमि मिली भोजपुर के सहार में भाई शशिभूषण कुमार के पास

51 डिसमिल कृष योग्य भूमि मिली भोजपुर के जगदीशपुर में भतीजे धर्मेंद्र कुमार के पास

chat bot
आपका साथी