पटना-गया मार्ग पर मसौढ़ी से नदौल तक हटा अतिक्रमण

मसौढ़ी। निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी (एनएच-83) फोरलेन को लेकर मंगलवार को एसडीओ के नेतृत्व में अभियान चला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 01:49 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 01:49 AM (IST)
पटना-गया मार्ग पर मसौढ़ी से नदौल तक हटा अतिक्रमण
पटना-गया मार्ग पर मसौढ़ी से नदौल तक हटा अतिक्रमण

मसौढ़ी। निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी (एनएच-83) फोरलेन को लेकर मंगलवार को एसडीओ के नेतृत्व में नदौल से अतिक्रमण हटाया गया। इसी के साथ मसौढ़ी से नदौल तक के अधिकांश हिस्से अतिक्रमणमुक्त हो गए। गौरतलब है कि पटना-गया-डोभी मार्ग का निर्माण कार्य काफी दिनों से जारी है। लेकिन अतिक्रमण इस निर्माण कार्य में बाधा बना है। इसे लेकर बीते दिनों से मसौढ़ी से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। इधर, मंगलवार को भी एसडीओ के नेतृत्व में नदौल में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि मसौढ़ी से नदौल तक अतिक्रमण हटाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। केवल नदौल स्थित एक विद्यालय, एक मंदिर, नदौल मुसहरी के कुछ हिस्से और कुछ ऐसे लोगों की जमीन से अतिक्रमण हटाना बाकी रह गया है, जिन्हें अभी तक मुआवजे का भुगतान नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ऐसे लोगों को मुआवजा दे दिया जाएगा और फिर शेष हिस्से को भी अतिक्रमणमुक्त करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनएचआइ के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और उनसे उन हिस्सों पर अब निर्माण कार्य शुरू करने का अनुरोध किया गया है। मौके पर डीसीएलआर मो. जफर हसन, सीओ मृत्युजंय कुमार व धनरुआ के सीओ ऋषि कुमार भी मौजूद थे। प्राथमिकता के आधार पर नदवां व नीमा से हटेगा अतिक्रमण

एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल के धनरुआ प्रखंड के नदवां व नीमा में अतिक्रमण व्याप्त है। उन्होंने बताया कि इसे शीघ ही प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमणमुक्त करा लिया जाएगा। खलिहान में लगी आग, पुंज जलकर राख

संवाद सूत्र, धनरुआ : कादिरगंज थाना अंतर्गत गोनपुर गांव में खलिहान में रखे तीन पुंज में अचानक आग लग गई। कारणों का पता नहीं चल पाया है। इससे किसान अर्पण कुमार, धीरेंद्र कुमार व नागेंद्र मिस्त्री का पुंज जल गया। सूचना पाकर दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी