बिजली के स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर ने बढ़ा दीं पटना की पुष्‍पा की धड़कनें, 22 हजार का बिल देखकर पकड़ लिया माथा

Electricity Consumers Alert पटना की पुष्‍पा को मिला 22 हजार का बिजली बिल और तीसरे दिन कट गया कनेक्शन अब कंपनी ने दिया मीटर स्थल और सिम बदलने के निर्देश आपके साथ ऐसा नहीं हो इसलिए जान लें कुछ जरूरी बातें

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 01:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 01:36 PM (IST)
बिजली के स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर ने बढ़ा दीं पटना की पुष्‍पा की धड़कनें, 22 हजार का बिल देखकर पकड़ लिया माथा
स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर में कई उपभोक्‍ताओं को सामने आ रही दिक्‍कत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। पटना के खेमनीचक की पुष्पा देवी को साढ़े आठ माह बाद बिजली का बिल मिला और इसके तीसरे दिन कनेक्शन कट गया। 22 हजार का बिल देखकर वे आग बबूला हो गईं और शिकायत लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक (राजस्व) के पास पहुंच गईं। पुष्पा ने घर में एक मार्च 2021 को स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा था। मीटर में लगे सिम में नेटवर्क नहीं आ पाया। अचानक वह नेटवर्क में आया तो साढ़े आठ माह का बिजली बिल एक साथ जेनरेट हो गया। उनके मोबाइल पर 22 हजार रुपये बिल का मैसेज आया और तीसरे दिन कनेक्शन भी कट गया। उन्होंने कहा कि एक बार में इतने रुपये कहां से जमा करें।

महाप्रबंधक ने कहा कि जिस तरह घर का मासिक बजट बनाती हैं, उसमें बिजली बिल भी रखना चाहिए था। बिल नहीं आ रहा था तो स्थानीय विद्युत कार्यालय या टाल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करा देतीं। महाप्रबंधक ने कहा कि फिलहाल 10 हजार रुपये जमा कर दीजिए, बिजली आपूर्ति बहाल करा देते हैं। उपभोक्ता ने आठ हजार तक जमा करने पर सहमति जताई। महाप्रबंधक ने पेसू महाप्रबंधक को मीटर का सिम या फिर स्थान बदलने को कहा।

10 हजार लोगों को नहीं मिल रहा बिल

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार ने बताया कि राज्य भर में 10 हजार स्मार्ट प्री-पेड मीटर उपभोक्ता बिलिंग सिस्टम से कटे हुए हैं। मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान की जा रही है। उनका मीटर स्थल बदला जाएगा या दूसरी कंपनी का सिम लगा दिया जाएगा। अब मीटर लगाने के पूर्व नेटवर्क की जांच की जा रही है। मीटर घरों के बाहर लगाए जा रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को स्थानीय कार्यालय या टाल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

3.50 लाख लोगों के घर में स्मार्ट प्री-पेड मीटर

राज्य भर में 3.50 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग चुके हैं। इनमें से 2.06 लाख साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी और 1.44 लाख नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड क्षेत्र के उपभोक्ताओं के यहां लगे हैं। सिर्फ पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान क्षेत्र में 1.65 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग चुके हैं। पहले चरण में राज्य भर में 23.50 लाख मीटर लगाने का कार्य चल रहा है।

36 लाख स्मार्ट मीटर खरीदने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू

दूसरे चरण के लिए विद्युत कंपनी 36 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 हजार स्टाक में हैं, 27 हजार मीटर आने वाले हैं। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान क्षेत्र में 90 हजार स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग गए हैं। अब पटना में नए कनेक्शन पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जा रहे हैं। आरा, मुंगेर, बिहारशरीफ, फतुहा, मसौढ़ी, जमालपुर, बेगुसराय, मोतिहारी, दलसिंगसराय, रोसड़ा, बरौनी, बेतिया, पूर्णिया सहित कुछ शहरों में भी लग रहे हैं। हर घर नल जल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी