दुर्गा पूजा के लिए बिजली कनेक्शन पैकेज घोषित

पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान ने दुर्गा पूजा के लिए बिजली कनेक्शन का पैकेज घोषित किया है। यह न्यूनतम एक किलोवाट से 100 किलोवाट तक का होगा। पांच किलोवाट लोड का कनेक्शन लेने पर 6868 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 02:17 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:16 PM (IST)
दुर्गा पूजा के लिए बिजली कनेक्शन पैकेज घोषित
दुर्गा पूजा के लिए बिजली कनेक्शन पैकेज घोषित

पटना । पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान ने दुर्गा पूजा के लिए बिजली कनेक्शन का पैकेज घोषित किया है। यह न्यूनतम एक किलोवाट से 100 किलोवाट तक का होगा। पांच किलोवाट लोड का कनेक्शन लेने पर 6868 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह तीन तक बिजली के उपयोग के आधार पर तैयार किया गया है। बगैर कनेक्शन बिजली का उपयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पैकेज में जीएसटी, मजदूरी, लोड, ऊर्जा खपत सब शामिल है। पेसू का प्रयास है कि छोटे पंडालों को भी कम से कम पांच किलोवाट का कनेक्शन दिया जाए। पेसू महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि आयोजकों से संपर्क कर उन्हें पैकेज की जानकारी दी जा रही है। बिना कनेक्शन किसी भी हाल में बिजली का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा। सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं को जिम्मेदारी मिली है कि पूजा पंडालों से संपर्क कर अस्थायी कनेक्शन दिलवाएं।

अधिकारियों के अनुसार शहर में 400 से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना होती है। इन सभी को कनेक्शन के दायरे में लाने का लक्ष्य है। दुर्गा पूजा पैकेज कनेक्शन तीन दिनों तक बिजली उपभोग के आधार पर बनाया गया है।

लोड (किलोवाट) राशि

एक 1936

दो 2758

तीन 3616

चार 4488

पांच 6868

दस 11395

15 15922

20 20449

25 24976

30 29530

35 34029

40 38556

50 47610

60 56663

70 65717

80 74771

90 83824

100 92878

----------

बेउर में 145 कैदी रख रहे नवरात्र का उपवास : नवरात्र पर बेउर जेल के कैदियों में भी उल्लास का माहौल है। जेल में बंद 145 कैदी नवरात्र का उपवास रख रहे हैं। इनमें 112 पुरुष और 33 महिला शामिल हैं। इन कैदियों के लिए जेल प्रशासन ने अलग से व्यवस्था की है। व्रत के दौरान उन्हें खाने के लिए फल के अलावा सरबत व व्रत की अन्य सामग्री दी जा रही है। वहीं, मां दुर्गा की आराधना में लीन 35 बंदी को विशेष पूजा वार्ड में भेजा गया है।

उन कैदियों को पूजा-पाठ व हवन के साथ ही भजन-कीर्तन करने की छूट दी गई है। कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल में बंद कैदियों ने जेल प्रशासन से नवरात्र पर व्रत रखने का अनुरोध किया था। जिसके बाद उनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि व्रत रख रहे कैदियों के लिए नवमी के दिन हवन की विशेष व्यवस्था की गई है। उस दिन व्रत तोड़ने के लिए कैदियों को विशेष व्यंजन दिया जाएगा। जेल सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर कैदियों ने मन्नत मांग रखी है। कैदियों का मानना है कि व्रत से मां दुर्गा खुश हो उनकी मनोकामना जरूर पूरा करेंगी।

chat bot
आपका साथी