मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को बिहार के आठ डीएम को पुरस्कृत करेगा निर्वाचन आयोग, संजय अग्रवाल को विशेष अवार्ड

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना काल में प्रभावी ढ़ंग से चुनाव संपन्‍न कराने के लिए बिहार के राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कारों की घोषणा की गई है। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल पश्चिमी चंपारण के जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार और तत्‍कालीन रोहतास जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज दीक्षित को विशेष अवॉर्ड

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:39 PM (IST)
मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को बिहार के आठ डीएम को पुरस्कृत करेगा निर्वाचन आयोग, संजय अग्रवाल को विशेष अवार्ड
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के बाद गुरुवार (21 जनवरी ) को बिहार के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। चयनित सभी अधिकारियों के बीच पुरस्कार का वितरण 25 जनवरी को आयोजित होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter's Day) के अवसर पर पटना के अधिवेशन भवन में राज्य स्तरीय समारोह में किया जाएगा।

इन्‍हें मिलेगा स्‍पेशल अवार्ड

राज्यस्तरीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ जिला निर्वाचन अधिकारियों (District Electoral Officer) में औरंगाबाद, खगडिय़ा, कटिहार, गया और मुजफ्फरपुर का चयन किया गया है। वहीं, बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Assembly)  के द्विवार्षिक और उप चुनाव (bi annual and by Election) एवं बिहार विधानसभा (Bihar assembly polls) आम निर्वाचन 2020 में प्रभावी प्रबंधन हेतु विशेष अवॉर्ड के लिए पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल का चयन किया गया है। उनके अलावा कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी पश्चिमी चंपारण और पंकज दीक्षित, निदेशक तकनीकी, उद्योग विभाग (तत्कालीन रोहतास जिला निर्वाचन अधिकारी) को भी विशेष अवॉर्ड दिया जाएगा।

 

मतदाता जागरूकता के लिए इन्‍हें भी पुरस्‍कार

निर्वाचन विभाग से निर्वाचन प्रबंधन के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी और राज्य स्तर पर कोरोना काल में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरुकता के लिए अवर निर्वाचन अधिकारी कपिल शर्मा का चयन किया गया है। 243 विधानसभा से सर्वश्रेष्ठ सात निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों का चयन किया गया है जिन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका निभाई है। इसी तरह सभी 243 विधानसभा से 10 सर्वश्रेष्ठ मतदान केंद्र अधिकारियों का भी चयन किया गया है।  नरेंद्र कुमार, सिस्टम एनालिस्ट-सह-प्रोजेक्ट कोऑॢडनेटर, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को भी विशेष अवॉर्ड दिया गया है। पटना स्थित दिव्यांगों की संस्था आशादीप पुर्नवास केंद्र को सीएसओ कैटेगरी के तहत अवॉर्ड दिया गया है।

chat bot
आपका साथी