227 किमी रेलखंड पर दौड़ेंगी विद्युत इंजन की ट्रेनें

पूर्व मध्य रेल अपने सभी सेक्शन का पूर्ण विद्युतीकरण करने में जुटा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:52 PM (IST)
227 किमी रेलखंड पर दौड़ेंगी विद्युत इंजन की ट्रेनें
227 किमी रेलखंड पर दौड़ेंगी विद्युत इंजन की ट्रेनें

पटना। पूर्व मध्य रेल अपने सभी सेक्शन का पूर्ण विद्युतीकरण करने में जुटा है। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसंबर तक 227 किलोमीटर रेलखंड का विद्युतीकरण पूरा किया गया है और इन रेलखंडों पर विद्युत इंजन वाली ट्रेन चलने की अनुमति भी मिल चुकी है। इसमें मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर जीवधारा-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड और बापूधाम मोतिहारी-बेतिया रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड के वारसलीगंज-किउल रेलखंड के विद्युतीकरण, सुगौली-रक्सौल रेलखंड, फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड, कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेलखंड, कोडरमा-कूरागढ़ा खंड का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है।

चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम नौ माह में (अप्रैल से दिसंबर 2018 तक) 227 किमी विद्युतीकरण का कार्य पूरा करते हुए उन पर रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के उपरांत विद्युत इंजन से ट्रेनों के परिचालन की अनुमति प्राप्त की गयी है। जल्द ही इन सभी विद्युतीकृत रेलखंडों पर विद्युत इंजन से ट्रेनों का परिचालन होने लगेगा। दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड के 50 किमी लंबे वारसलीगंज-किउल रेलखंड के विद्युतीकरण का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा किया जा चुका है तथा इस रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिल जाने के पश्चात मेमू ट्रेनों एवं विद्युत इंजन ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 09 किमी लंबे जीवधारा-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड तथा 42 किमी लंबे बापूधाम मोतिहारी-बेतिया रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। सुगौली-रक्सौल रेलखंड (30 किमी), फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड (44 किमी), कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेलखंड के 40 किमी लंबे कोडरमा-कूरागढ़ा खंड का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेलखंड के शेष बचे कूरागढ़ा-हजारीबाग टाउन खंड का विद्युतीकरण भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी