पटना जंक्‍शन पर खुला इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्‍टेशन, प्रीपेड इलेक्ट्रिक टैक्‍सी सेवा का भी शुभारंभ

पटना जंक्शन से भारत में पहली बार ‘ई-मंज़िल’ सेवा शुरू भारतीय रेल की तरफ से बिहार में पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ उज़नका ने किया ई-मंजिल – प्रीपेड इलेक्ट्रिक टैक्सी सर्विस का शुभारंभ आम लोगों को होगा काफी फायदा

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:40 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:40 AM (IST)
पटना जंक्‍शन पर खुला इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्‍टेशन, प्रीपेड इलेक्ट्रिक टैक्‍सी सेवा का भी शुभारंभ
पटना जंक्‍शन पर नई सेवा का शुभारंभ करते पूर्व मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक। जागरण

पटना, जागरण संवाददाता। Patna Junction Railway News: बिहार की राजधानी पटना में रेलवे ने एक नई सेवा का शुभारंभ शुक्रवार को किया। पूर्व मध्य रेलवे  (East Central Railway) की ओर से पटना जंक्शन iपर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station at Patna Junction)  के साथ ‘ई-मंजि‍ल’ सेवा नाम से ऑल इलेक्ट्रिक प्री-पेड टैक्सी सेवा (All Electric Prepaid Taxi Service)  की शुरुआत की गई। शुक्रवार को पटना जं. से इसका उदघाटन पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी (Railway GM Lalit Chandra Trivedy) और उज्‍नका सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक वरुण गोयल एवं वासु अग्रवाल द्वारा किया गया ।

ई-रिक्‍शा पर बैठ कर रेलवे जीएम ने लगाया स्‍टेशन का चक्‍कर

पटना जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम ‘ई-मंज़िल’ और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लॉन्चिंग पर सबसे पहले पूर्व मध्य रेलवे के जी.एम ललित चंद्र त्रिवेदी, उज़नका सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक वरुण गोयल और डायरेक्टर वासु अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर साथ ही चार्जिंग स्टेशन का फीता काट कर ‘इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का’ उद्दघाटन किया गया और फिर उद्घाटन कर्ताओं ने ‘ई-मंज़िल’ वाहन पर बैठ कर रेलवे स्टेशन का चक्कर लगा कर सुविधा का शुभारंभ किया ।

पटना के दूसरे स्‍टेशनों पर मिलेगी ई चार्जिंग की सुविधा

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि आज ख़ुशी कि बात है कि भारत में भारतीय रेल का पटना जंक्शन पहला स्टेशन है जहां से ‘ई-मंज़िल’ जैसे सुविधाओं को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘ई-मंज़िल’ सेवा भारतीय रेलवे स्टेशन पर यह पहली ऑल-इलेक्ट्रिक प्री-पेड टैक्सी सेवा है जो पटना जं. से शुरू की जा रही है। यह बिहार और भारतीय रेलवे का पहला ई-चार्जिंग स्टेशन है। उन्होंने कहा कि इसके दूसरे चरण में, यह सेवा राजेंद्रनगर टर्मिनस, दानापुर और पटना सिटी स्टेशनों पर भी उपलब्ध किया जाएगा। इससे आम लोगों को भी लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी