ऑटो के बाद अब पटना में ई-रिक्शे की सवारी भी महंगी, जानें किस रूट के लिए कितना देना होगा किराया

पटना में गुरुवार से महंगाई की दुहाई देकर ई-रिक्शा चालकों ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है। दो से तीन रुपये हर स्टॉपेज पर किराये बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। न्यूनतम किराया सात रुपये घोषित किया गया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:21 PM (IST)
ऑटो के बाद अब पटना में ई-रिक्शे की सवारी भी महंगी, जानें किस रूट के लिए कितना देना होगा किराया
पटना में ई-रिक्शा से चलना अब महंगा हो गया है।

जागरण संवाददाता, पटना: बिहार की राजधानी में अब ई-रिक्शे की सवारी करने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। पटना में गुरुवार से महंगाई की दुहाई देकर ई-रिक्शा चालकों ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है। दो से तीन रुपये हर स्टॉपेज पर किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। न्यूनतम किराया सात रुपये घोषित किया गया। इस तरह से अब ई-रिक्शा की सवारी करने पर कम से कम सात रुपये तो देना ही पड़ेगा। पाटलिपुत्र मैदान में ई-रिक्शा चालकों की बैठक के बाद गांधी मैदान से दीघा और बोरिंग कैनाल रोड होते हुए बोरिंग रोड में चलने वाले ई-रिक्शा के किराये में वृद्धि की घोषणा की गई है। सभी रूट के ई-रिक्शा चालक दो से तन रुपये किराये में वृद्धि कर लिए हैं। ऐसे में अब पटना वासियों को दोहरी मार बड़ी है। ऑटो के बाद अब ई-रिक्शा की सवारी करने पर भी पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। पाटलिपुत्र मैदान में आयोजित बैठक में 100 से अधिक ई-रिक्शा चालकों ने एक साथ भाग लिया। रविरंजन, मनोज कुमार, रोहित कुमार, अमन कुमार आदि मौजूद रहे। 

गांधी मैदान से बोरिंग कैनाल रोड होते

बोरिंग रोड चौराहा  15 रुपये

पानी टंकी          20 रुपये

पाटलिपुत्र गोलंबर   25 रुपये

साईं मंदिर           27 रुपये

पीएण्ड मॉल         30 रुपये

गांधी मैदान से दानापुर रूट

- पुलिस लाइन : सात रुपये

- कालीमंदिर व बुद्धा कॉलोनी : आठ रुपये

- राजापुरपुल           10 रुपये

- गोसाईंटोला          12 रुपये

- कुर्जी                15 रुपये

- दीघा                 20 रुपये

- कुर्जी होते पी एंड एम मॉल 20 रुपये

- बोरिंग रोड चौराहा से पाटलिपुत्र गोलंबर : 12 रुपये

- बोरिंग रोड चौराहा से पॉलटेकनिक और कुर्जी : 15 रुपये

- हड़ताली मोड़ से राजापुरपुल : 12 रुपये

- हड़तालीमोड़ से कुर्जी और पॉलिटेक्निक : 22 रुपये

- राजापुरपुल से कुर्जी : आठ रुपये

chat bot
आपका साथी