DUSSEHARA Traffic Plan: दुर्गा पूजा को लेकर पटना की इन सड़कों पर नो एंट्री, जानिए पूरी डिटेल

DUSSEHARA Traffic plan डाकबंगला एसपी वर्मा सहित 12 सड़कों पर कल से नो एंट्री। 12 से 15 अक्टूबर तक मालवाहक और बड़े यात्री वाहनों का पटना नगर निगम क्षेत्र में नहीं मिलेगा प्रवेश पटना में दशहरा के लिए ट्रैफ‍िक प्‍लान जारी

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:57 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:16 AM (IST)
DUSSEHARA Traffic Plan: दुर्गा पूजा को लेकर पटना की इन सड़कों पर नो एंट्री, जानिए पूरी डिटेल
दशहरा के लिए पटना में ट्रैफिक प्‍लान जारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Dussehra Traffic Plan for Patna: दशहरा में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच शहर में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। डाकबंगला चौराह से कोतवाली तक दोनों फ्लैंक में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। एसपी वर्मा रोड, जीएम रोड सहित 12 से अधिक मुख्य मार्ग पर भी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। मंगलवार से 15 अक्टूबर तक मालवाहक, यात्री वाहनों का परिचालन पटना नगर निगम क्षेत्र में पूर्णत: निषेध रहेगा। एंबुलेंस, आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं रहेगा।

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का परिचालन नहीं होगा। पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाली छोटी गाडियां गोरियाटोली से एक्जीबिशन रोड होते हुए गांधी मैदान जाएगी।   आर ब्लाक चौराहा से आयकर गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। ये वाहन आर ब्लाक चौराहा से पूरब जीपीओ गोलंबर या हार्डिंग रोड की ओर जा सकेंगे।   अदालतगंज से वाहनों का परिचालन उत्तर आयकर गोलंबर की ओर नहीं होगा। सभी वाहन आर ब्लाक चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। यहां से सभी वाहन गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं की ओर जा सकती है। पूरब दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। यहां से वाहन मौर्या रोड, सुदर्शन पथ से चौक शिकारपुर आरओबी होते हुए जा सकते हंै। पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ से पूरब से पश्चिम की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पटना सिटी चौक से नई सड़क से सुदर्शन पथ से वाहन गंतव्य तक जा सकते हैं। खजांची रोड में वाहनों का प्रवेश सिर्फ एक दिशा से होगी। मखनियाकुआं रोड से अशोक राजपथ का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। जीएम रोड व सब्जीबाग रोड में भी दोनों तरफ से आवागमन बंद रहेगा। बारीपथ से बाकरगंज मोड़ से मखनियाकुआं रोड की ओर वाहन के प्रवेश पर रोक है।

इन रूटों को किया गया डायवर्ट

सगुना मोड़ से हवाई अड्डा : सगुना मोड़ से हवाई अड्डा जाने वाली छोटी गाडियां बेली रोड से रूकनपुरा, जगदेव पथ फ्लाइओवर के नीचे से होते हुए जगदेव पथ से बीएमपी रोड होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेगी।

सगुना मोड़ की ओर से हड़ताली चौक : सगुना मोड़ से हड़ताली मोड़ या आयकर गोलंबर की ओर जाने वाली छोटी गाडिय़ां रुकनपुरा से राजाबाजार फ्लाई ओवर के ऊपर से जा सकेंगी। वहीं, सगुना मोड़ से दीघा, पाटलिपुत्र, राजीव नगर जाने वाली छोटी गाडिय़ां आशियाना-दीघा रोड होते हुए जाएगी।  

राजीव नगर व दीघा की ओर से हड़ताली चौक : राजीव नगर, दीघा से हड़ताली चौक जाने वाली छोटी गाडिय़ां आशियाना-दीघा रोड से राजीव नगर नाला के सटे रोड से केशरीनगर होते हुए राजीव नगर आरओबी से अटल पथ होते हुए जाएंगी। आशियाना-दीघा रोड से रामनगरी मोड़ से फ्रेंडस कालोनी रोड से एजी कालोनी पार्क होते हुए आइजीआइएमएस की पीछे वाली बाउंड्री से शास्त्रीनगर होते हुए जेडी वीमेंस कालेज होते हुए बेली रोड से हड़ताली मोड़ की ओर जा सकेगी।  

एयरपोर्ट मोड़ से सगुना मोड़ : बेली रोड से छोटी गाडिय़ां डुमरा टीओपी (एयरपोर्ट मोड़) तक जाएगी। वहां से बाएं हवाईअड्डा से बीआइटी होते हुए फुलवारीशरीफ या जगदेव पथ होते हुए जा सकेगी। वहीं, बेली रोड में आशियाना नगर, एजी कालोनी, समनपुरा जाने वाली छोटी गाडिय़ां बेली रोड के पीलर संख्या 91 से यू-टर्न लेकर जेडी वीमेंस कालेज के बगल से आइजीआइएमएस से एजी कालोनी रोड से आशियाना-दीघा रोड होते हुए जा सके गी। हड़ताली चौक से सगुना मोड़ की ओर जाने वाली सभी गाडिय़ां हड़ताली चौक से राजवंशीनगर होते हुए चिडिय़ाघर, बेली रोड फ्लाइओवर के ऊपर  से जा सकेंगी।

यहां नो पार्किंग

गांधी मैदान के चारों तरफ, एसपी वर्मा रोड, सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ से छज्जूबाग तक, पटना म्यूजियम से कोतवाली टी तक वाहन पार्क नहीं किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी