अब गांवों में जाएंगे डॉक्टर, करेंगे कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग

पटना। कैंसर गंभीर बीमारी है। बिहार में प्रतिवर्ष एक लाख 40 हजार मामले कैंसर के आ रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 01:40 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 01:40 AM (IST)
अब गांवों में जाएंगे डॉक्टर, करेंगे कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग
अब गांवों में जाएंगे डॉक्टर, करेंगे कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग

पटना। कैंसर गंभीर बीमारी है। बिहार में प्रतिवर्ष एक लाख 40 हजार मामले कैंसर के आ रहे हैं। अब राज्य सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही, जिससे मरीजों की तुरंत पहचान हो सके और उनका इलाज शुरू हो सके। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, सप्ताह में दो दिन डॉक्टर गांवों में लोगों के बीच जाकर मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगे, जिससे संभावित मरीज की समय रहते पहचान हो सके।

मंत्री गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या की ओर से विश्व कैंसर दिवस के मौके पर स्थानीय होटल में आयोजित सेलिब्रेशन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, अक्सर ऐसे मरीज अपनी जांच कराने में संकोच करते हैं। इसलिए जब डॉक्टर गांवों में जाकर स्क्रीनिंग करेंगे तो वह संकोच त्यागकर जांच कराने पहुंचेंगे। मंत्री ने कहा, मरीजों की पहचान होने के बाद तुरंत उन्हें सदर अस्पताल या मुख्यालय में बुला लिया जाएगा। इसके बाद उनका समुचित इलाज शुरू होगा। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व रोटरी के जिला गवर्नर राजन गंडोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। दरभंगा से आए बिपिन मिश्रा ने शंखनाद किया। क्लब के अध्यक्ष आशीष बंका ने कहा, हमारा क्लब समय-समय पर कैंसर स्क्रीनिंग शिविर लगाता रहता है। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. श्रवण कुमार व उनकी पत्नी नीना मोटानी ने कैंसर पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी। मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार और डॉ. विनीता त्रिवेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन नितिन कृष्णा ने किया। कार्यक्रम में सचिव संदीप चौधरी, सोनल जैन, मोनी त्रिपाठी, अर्चना जैन, चिंतन जैन, सुनील सर्राफ, नेहा लोहिया, अभिषेक अपूर्व, रुचि चौधरी, मुकेश अग्रवाल, कविता अग्रवाल आदि ने सहयोग किया। इस मौके पर रोटेरियन डॉ. प्रगति सिन्हा, अभिषेक लोहिया, अंजू गंडोत्रा, अर्चना जैन, तृषा बांका, डॉ. अशोक कुमार, विवेक कुमार, संजीव मुनका, बिनोद तोदी, सीबी शर्मा आदि उपस्थित रहे। ---------------

-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, सरकार कर रही व्यवस्था, कैंसर रोगियों की पहचान करने दो दिन जाएंगे डॉक्टर

-विश्व कैंसर दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या ने आयोजित किया कार्यक्रम, लोगों को बताए गए उपाय

----------

chat bot
आपका साथी