बिहार में डाक्टर ने पीट-पीटकर ली पत्नी की जान, अक्सर पिता को फोनकर बेटी बताती थी पति की करतूत

बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आई है। दहेज की खातिर एक डॉक्टर ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने अपने स्वजन संग मिलकर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 12:46 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 12:46 PM (IST)
बिहार में डाक्टर ने पीट-पीटकर ली पत्नी की जान, अक्सर पिता को फोनकर बेटी बताती थी पति की करतूत
इकलौती संतान बेटी के साथ सुमन कुमारी (फाइल फोटो, सौजन्य: स्वजन)

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा): बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आई है। लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में दहेज की खातिर गुरुवार की रात एक डॉक्टर ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने अपने स्वजन संग मिलकर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की। मृतका का नाम सुमन कुमारी है। हत्या का आरोप उसके डेंटिस्ट डाक्टर पति धीरेंद्र कुमार पर लगा है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। 

मृतका के पिता महेश प्रसाद ने बताया कि 2017 में बेटी की शादी शेखपुरा जिला के पर्वती गांव निवासी विष्णु देव प्रसाद के पुत्र धीरेंद्र कुमार से की थी। उस वक्त उसकी क्लीनिक बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड़ के पास थी। शादी के कुछ दिनों तक उनका वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में दामाद क्लीनिक का विस्तार करने के लिए उनकी बेटी पर मायके से 15 लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगा। असमर्थता जाहिर करने पर दामाद व ससुराल के लोग उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। इतना ही नहीं बेटी ने फोन पर यह भी बताया था कि उसके पति का किसी युवती के साथ अवैध संबंध है। जिसका विरोध करने पर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती है।

बेटी व पति डा. धीरेंद्र के साथ सुमन (फाइल फोटो, सौजन्य: स्वजन)

हर छह महीने में बदलता था मकान

दोनों से एक संतान है। मृतका के पिता ने बताया कि उनका दामाद हर छह महीने पर किराए का मकान बदल लेता था। वर्तमान में सभी शिवपुरी मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहे थे। गुरुवार की रात पति व ससुराल वालों ने मिलकर रॉड से पीटकर उसकी हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया। मृतका के शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। वहीं आरोपी पति खुदकुशी की बात बता रहा है। फिलहाल, आरोपित पति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।

chat bot
आपका साथी