दिव्यांगों को घर पर मिलेगा बीमारी दूर करने की ट्रेनिंग

कोरोना काल में दिव्यांग और शारीरिक रूप से अविकसित बच्चों को घर पर ही बीमारी दूर करने का प्रशिक्षण मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:02 PM (IST)
दिव्यांगों को घर पर मिलेगा बीमारी दूर करने की ट्रेनिंग
दिव्यांगों को घर पर मिलेगा बीमारी दूर करने की ट्रेनिंग

फुलवारीशरीफ। कोरोना काल में दिव्यांग और शारीरिक रूप से अविकसित बच्चों को घर पर ही प्रशिक्षण मिलेगा। ट्रेनिंग लेकर दिव्यांग घर पर ही बीमारी दूर करेंगे। आधुनिक उपकरणों से शारीरिक समस्या दूर करने के लिए एम्स पटना के पीएमआर विभाग शनिवार से दो दिवसीय सेमिनार करेगा। ऑनलाइन सेमिनार में देश-विदेश से रिहैबिलिटेशन विशेषज्ञ जुड़ेंगे। उद्घाटन बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास, बिहार राज्य दिव्यांगता आयुक्त शिवाजी व एम्स निदेशक डॉ. पीके सिंह मौजूद रहेंगे। पीएमआर विभागाध्यक्ष डॉ. संजय पांडेय ने बताया कि कोरोना काल के अब एक वर्ष पूरे होने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी