Dhanteras 2020: धनतेरस पर बिहार में 2 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार, पटना में बिका 25 लाख का एक हार

धनतेरस पर बाजारों में रौनक देखी गई। पटना के सराफा बाजार में नया रिकॉर्ड बना है। 25 लाख रुपये का हार बिका है। पिछले साल यह आंकड़ा 15 लाख रुपये पर था। इसी तरह 5.5 लाख रुपये का टीवी सेट भी बिका।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 09:04 PM (IST)
Dhanteras 2020: धनतेरस पर बिहार में 2 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार, पटना में बिका 25 लाख का एक हार
पटना में धनतेरस पर बोरिंग रोड स्थित ज्वैलर्स दुकान में आभूषण की खरीदारी करती महिला। फोटो-चंद्र प्रकाश मिश्र।

दिलीप ओझा, पटना। कोरोना काल में भी पर्व के प्रति आमजनों का उत्साह कम नहीं हुआ है। गुरुवार को धनतेरस पर बाजारों में रौनक देखी गई। पटना के सराफा बाजार में नया रिकॉर्ड बना है। 25 लाख रुपये का हार बिका है। पिछले साल यह आंकड़ा 15 लाख रुपये पर था। इसी तरह 5.5 लाख रुपये का टीवी सेट भी बिका। हालांकि, पिछले साल 11 लाख रुपये का टीवी सेट बिका था। पटना सहित प्रदेशभर में महंगी खरीदारी रोमांचित करने वाली रही। 40 से 42 लाख रुपये वाली 60 से अधिक कारों की बिक्री हुई है। बिहार में दो हजार करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है।

फ्रेजर रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने कहा, धनतेरस पर 25 लाख रुपये का डायमंड सेट बिका है। यह नया रिकॉर्ड है। पीसी ज्वैलर्स के स्टोर मैनेजर अमित कुमार ने कहा, हमारे यहां से 22 लाख रुपये का डायमंड सेट बिका है। इसी तरह 12 लाख रुपये का गोल्ड एंटीक सेट भी बिका है। हथुआ मार्केट स्थित तनिष्क के रोहन अग्रवाल ने कहा, उनके शोरूम से 15 लाख रुपये का डायमंड सेट बिका है। यह हाल तब रहा, जबकि पिछले साल की तुलना में चांदी 16,600 रुपये प्रति किग्रा महंगी होकर 64,100 रुपये पर पहुंच गई है। इसी तरह से सोना भी 13,900 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 52,750 रुपये पर है। 

कार बाजार की रही चांदी


इस बार कारों की बिक्री भी रफ्तार में रही। अनुमान है कि पटना में 2000 और प्रदेशभर में 4200 कारों की बिक्री हुई है। बुद्धा टोयोटा के हेड कार्पोरेट सेल्स राजन वर्मा ने कहा, 40 से 42 लाख रुपये वाली 32 फॉच्र्यूनर गाड़ी की बिक्री हुई है। बुद्धा टोयोटा की ओर से कुल 80 गाडिय़ोंं की बिक्री हुई है। उधर, आद्विक फोर्ड की ओर से कहा गया कि चार एंडेवर गाडिय़ों की बिक्री हुई है। इसकी कीमत 40 लाख रुपये है। फोर्ड की कुल 35 गाडिय़ों की बिक्री हुई है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी जबरदस्त गहमागहमी रही। आदित्य विजन के प्रबंधक अनुज कुमार ने कहा, 5.5 लाख रुपये का सोनी का टीवी सेट बिका है। हालांकि पिछले साल 11 लाख के टीवी सेट की बिक्री हुई थी। इसी तरह से 2.20 लाख रुपये का सैमसंग का पांच फ्रिज भी बिका है। 

600 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं लॉन्च

रियल एस्टेट बाजार में भी जबरदस्त रौनक देखने को मिली। धनतेरस पर 600 करोड़ रुपये की नई आवासीय सह कॉमर्शियल परियोजनाएं लांच हुईं। कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन के बिहार अध्यक्ष मणिकांत ने बताया, इसकी अनुमानित कीमत करीब 600 करोड़ रुपये है। जानकारों का कहना है कि धनतेरस पर नये फ्लैट की बुकिंग भी शानदार रही। कुल 200 फ्लैट की बुकिंग हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये है। 

अनुमानित कारोबार -पटना-बिहार 

कार : 225 करोड़, 500 करोड़ रु.

बाइक : 40 करोड़, 200 करोड़ रु.

फ्लैट: 100 करोड़, 250 करोड़ रु 

फर्नीचर : 25 करोड़, 75 करोड़ रु

इलेक्ट्रॉनिक्स 200 करोड़, 400 करोड़

ज्वेलरी : 300 करोड़, 600 करोड़ रु

बर्तन  05 करोड़, 40 करोड़ रुपये

मोबाइल 14 करोड़, 25 करोड़ 

लैपटॉप  07 करोड़, 14 करोड़

पटना का कारोबार : 916 करोड़ रुपये

बिहार का कारोबार : 2104 करोड़ रुपये

कुछ सेक्टर पिछड़ गए, कुछ उम्मीद से रहे बेहतर 

मोबाइल और लैपटॉप बाजार उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। पटना से छात्रों के कारोना की वजह से पलायन करने, कई कंपनियों में बोनस नहीं मिलने से मोबाइल और लैपटॉप बाजार पिछड़ गया। जानकारों का कहना है कि 50 से 60 फीसद इन दोनों सेक्टरों में कम कारोबार हुआ है। इससे अलग कार और बाइक बाजार में अच्छी रौनक रही। लंबे समय से सुस्त चल रहे वाहन बाजार में उम्मीद से भी अच्छा कारोबार रहा। 

chat bot
आपका साथी