ट्रक का गुल्ला टूटने से धनरुआ में लगा जाम

पटना-गया मुख्य मार्ग पर धनरुआ बाजार में मंगलवार की सुबह बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूट गया। इससे तीन घंटे तक जाम लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:55 AM (IST)
ट्रक का गुल्ला टूटने से धनरुआ में लगा जाम
ट्रक का गुल्ला टूटने से धनरुआ में लगा जाम

धनरुआ। पटना-गया मुख्य मार्ग पर धनरुआ बाजार में मंगलवार की सुबह बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूट गया। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक जाम लगा रहा। स्थिति उस वक्त और खराब हो गई, जब कार्यालय आने-जाने वाले लोग निकले। सड़क पर पैदल चलने की भी जगह नहीं थी। दोनों तरफ दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। स्थानीय लोग बस से उतरकर पैदल ही गंतव्य की ओर चल दिए। पुलिस भी जाम के दौरान बेबस नजर आई। थानेदार राजू कुमार ने बताया कि गया से बालू लेकर ट्रक पटना की ओर जा रहा था। इसी बीच धनरुआ बाजार में उसका गुल्ला टूट गया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर आवाजाही शुरू कराई गई।कुछ देर बाद दूसरे ट्रक पर बालू को शिफ्ट कर ट्रक हटवाया गया। इसके बाद यातायात व्यवस्था शुरू हुई। ------------------

03 घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग, सिर पर गठरी व सामान उठाकर गए पैदल

02 किलोमीटर तक लग गई थी वाहनों की कतार, पुलिस भी नजर आ रही थी बेबस

---------------------

दिन में निमार्ण कार्य से फुलवारीशरीफ में लग रहा जाम

संसू, फुलवारीशरीफ: दिन के पिक आवर में एनएच 98 पर निमार्ण कार्य होने से अनीसाबाद से खगौल लख एवं एम्स रोड में रोजाना भीषण जाम लग रहा है। नाला निमार्ण के नाम पर एनएच की खोदाई कर लम्बे समय तक यूं ही छोड़ दिये जाने से स्थिति काफी गंभीर बनती जा रही है। वहीं कई बड़ी-बड़ी मशीनें भी सड़क किनारे खड़ी रहती है। इससे भी परेशानी होती है। जाम में रोजाना एक दर्जन से अधिक आइएएस और आइपीएस अधिकारी जाम में फंसते हैं। बावजूद इसे देखने वाला कोई नहीं है।

chat bot
आपका साथी