भक्तों ने की ब्रह्माचारिणी की उपासना, शक्तिपीठ मंदिरों में जुटे भक्त

नवरात्र के दूसरे दिन यानी रविवार को भक्तों ने देवी के द्वितीय स्वरूप ब्रह्माचारिणी की पूजा की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 06:42 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 06:42 AM (IST)
भक्तों ने की ब्रह्माचारिणी की उपासना, शक्तिपीठ मंदिरों में जुटे भक्त
भक्तों ने की ब्रह्माचारिणी की उपासना, शक्तिपीठ मंदिरों में जुटे भक्त

पटना सिटी। नवरात्र के दूसरे दिन यानी रविवार को भक्तों ने देवी के द्वितीय स्वरूप ब्रह्माचारिणी की उपासना की। सोमवार को भक्त देवी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की उपासना करेंगे। घरों में भी भक्त नवरात्र का पाठ कर रहे हैं।

श्रद्धापूर्ण माहौल में प्रारंभ दुर्गा पूजा के दूसरे दिन शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी व सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी, अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर, काली स्थान में सुबह से ही श्रद्धालु भगवती के दर्शन के लिए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लाइन में लग गए।

शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में महंत विजय शंकर गिरी, सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी में महंत अभिषेक अनंत द्विवेदी, विवेक द्विवेदी व सीताराम पांडे, अगमकुआं शीतला माता मंदिर में पुजारी जयप्रकाश पुजारी, पंकज पुजारी, अमरनाथ बबलू, मनोज श्रीमाली उर्फ छोटू पुजारी, मच्छरहट्टा स्थित काले हनुमान मंदिर में पुजारी राजेश मिश्र की देखरेख में भगवती की अराधना जारी है। शक्तिपीठ व देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ दीपदान व पूजा-अर्चना के लिए जुट रही है। वहीं मारूफगंज स्थित बड़ी देवी व महाराजगंज में भी धार्मिक अनुष्ठान जारी है। तख्त श्री हरिमंदिर में चंडी पाठ जारी

पटना सिटी। विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार की दोपहर से प्रारंभ चंडी पाठ दूसरे दिन भी रविवार को जारी रहा। यह पाठ नवमी को समाप्त होगा। वरीय मीत ग्रंथी भाई बलदेव सिंह ने बताया कि भारत के प्रमुख पांच तख्तों में तख्त श्री हरिमंदिर ही इकलौता तख्त है, जहां दुर्गा पूजा के मौके पर वर्षो से चंडी पाठ होता आ रहा है। प्रतिदिन विधिवत ढंग से तीन घंटे चंडी पाठ हो रहा है। हवाई यात्रा कर विभिन्न राज्यों से पहुंचे तथा स्थानीय सिख संगत का जत्था भी पाठ में शामिल हुआ। ग्रंथी ने बताया कि नवमी के दिन गुरुद्वारा में शस्त्रों की पूजा होगी और सार्वजनिक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी