कार्तिक पूर्णिमाः आस्था की अंजुरी में लगी डुबकी, श्रद्धालुओं से भरे रहे पटना के गंगा घाट Patna News

भरणी नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा मनाई गई। इस बार शुभ दिन पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना था।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:05 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 04:21 PM (IST)
कार्तिक पूर्णिमाः आस्था की अंजुरी में लगी डुबकी, श्रद्धालुओं से भरे रहे पटना के गंगा घाट Patna News
कार्तिक पूर्णिमाः आस्था की अंजुरी में लगी डुबकी, श्रद्धालुओं से भरे रहे पटना के गंगा घाट Patna News

पटना, जेएनएन। भरणी नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा मनाई गई। इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। आज के दिन स्नान के साथ दान करना शुभ माना जाता है। मंगलवार को सुबह पांच बजे से ही घाटों पर स्थान करने के लिए श्रद्धालुओं का जुटान होने लगा था। बच्चों के साथ बड़ों ने भी ग्रह-गोचरों के शुभ संयोग में स्नान किया।

ट्रेनों में रही खासी भीड़

सोमवार की देर रात तक लोगों के ट्रेन से आने का सिलसिला जारी रहा। खासकर गया की ओर से आने वाली तमाम ट्रेनें भरी हुईं थीं। खिड़की व दरवाजे पर लटककर श्रद्धालु पटना पहुंच रहे थे। किसी भी ट्रेन में तिल रखने की भी जगह नहीं थी। सवारी गाड़ियों की छतों पर सवार होकर यात्री पटना पहुंच रहे थे। सोमवार की शाम से ही पटना जंक्शन के पार्किंग परिसर में वाहनों के खड़ा करने पर रोक लगा दी गई थी। पूरे परिसर में केवल श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे।

 

31 घाटों पर स्नान की व्यवस्था

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को राजधानी के 31 घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं 23 घाट खतरनाक घोषित किए गए थे। डीएम कुमार रवि ने बताया कि स्नान के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग, यूरिनल, शौचालय की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

स्नान के लिए चिह्न्ति घाट

मीनार घाट, शिवा घाट, पाटलिपुत्र घाट, गेट नंबर 93 घाट, गेट नंबर 88 घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट, काली घाट, पटना कॉलेजिएट घाट, गांधी घाट, बरहरवा घाट, गोलकपुर घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, घघा घाट, चौधरी टोला घाट, पथरी घाट, गाय घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, सीढ़ी घाट, दुल्ली घाट, मीतन घाट, झाउगंज घाट, कंगन घाट, बालू घाट, पंचमुखी घाट, अब्दुल रहमानपुर घाट, नूरपुर घाट और न्यू मंदिर घाट नगर निगम द्वारा स्नान के लिए चिन्हित किए गए थे।

खतरनाक और अनुपयोगी घाट

डीएम ने बताया कि 23 ऐसे घाट हैं, जो खतरनाक या अनुपयोगी हैं। उन घाटों पर प्रवेश प्रतिबंधित हैं। ये घाट हैं - बुद्ध घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, जजेज घाट, कुर्जी पाटलिपुत्र घाट, एलसीटी घाट, वंशी घाट, अंटा घाट, जहाज घाट, सिपाही घाट, बीएन कॉलेज घाट, बांकीपुर घाट, खाजेकलां घाट, पत्थर घाट, अदरख घाट, गरेरिया घाट, पीर दमड़िया घाट, नंदगोला घाट, नूरूद्दीन घाट, बुंदेल टोली घाट, दमड़ाही घाट और कुर्जी बालू पर घाट। इन घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक रहेगी। आमलोगों को यहां पहुंचने से रोकने को बैरिकेडिंग रहेगी। बैनर आदि भी लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी