गया में बाढ़ के युवक की मौत, रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

जासं गया मगध मेडिकल अस्पताल में रविवार की सुबह भर्ती युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:39 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:10 AM (IST)
गया में बाढ़ के युवक की मौत, रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
गया में बाढ़ के युवक की मौत, रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

जासं, गया : मगध मेडिकल अस्पताल में रविवार की सुबह भर्ती युवक की मौत हो गई। उसकी उम्र 34 वर्ष बताई गई है। वह पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला था। यूनिवर्सिटी कैंपस बोधगया में रह रहा था। मेडिकल अस्पताल में कोविड-19 के नोडल अफसर डॉ. एनके पासवान ने बताया कि वह शनिवार को इलाज के लिए भर्ती हुआ था। लेवल-वन में भर्ती होने के बाद तबीयत खराब होने पर उसे लेवल-थ्री में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इधर, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि ने बताया कि युवक को दम फूलने की तकलीफ थी। जानकारी पाकर उसके स्वजन अस्पताल पहुंचे थे। इसी बीच मृतक का स्वॉब लेकर कोरोना जांच कराया गया जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्रोटोकॉल के अनुसार शव का अंतिम संस्कार गया में ही कराया गया। -अस्पताल में भर्ती कुल 339 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी

जागरण संवाददाता, पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों में 49 पूरी तरह स्वस्थ होकर रविवार को घर लौटे। नोडल पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि 159 पॉजिटिव को भर्ती किया गया। 84 मरीजों की जांच रिपोर्ट आरएमआरआइ से मिलने का इंतजार है। अस्पताल में भर्ती कुल 339 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक अस्पताल में 3592 मरीज को भर्ती कर इलाज किया गया है। कोरोना पीड़ित व आशंकित 993 मरीजों का उपचार किया गया। अस्पताल में कोरोना संक्रमित 44 मरीज की मौत कैंसर व किडनी फेल होने व बीमारी से हो चुकी है। संसू, पुनपुन : पुनपुन के दुलारपुर में पाच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है। बता दें कि एनएमसीएच में कार्यरत दुलारपुर निवासी एएनएम की काटेक्ट हिस्ट्री होने के कारण दुलारपुर गाव से कुल 31 लोगों का जाच के लिए सैंपल लिया गया था। जिनमें पाच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमीरचंद प्रसाद ने बताया कि दुलारपुर निवासी कोरोना संक्रमित चार लोगों को मसौढ़ी स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। बच्ची को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है।

chat bot
आपका साथी