सिवान में दशहरा मेला देखकर लौट रहे शख्‍स की मौत, पुलिस गश्‍ती दल को सड़क किनारे मिला शव

सिवान में मेला देखने गए एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पंकज पेंटर का बहुत अच्छा काम करता था। पर्व के दिन इस हादसे से पूरे गांव में मायूसी छाई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:32 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 09:32 AM (IST)
सिवान में दशहरा मेला देखकर लौट रहे शख्‍स की मौत, पुलिस गश्‍ती दल को सड़क किनारे मिला शव
सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दारौंदा (सिवान), संवाद सूत्र। Siwan Crime: सिवान - छपरा मुख्य पथ पर गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोड़ारी कला निवासी विनोद प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई। बताया जाता है कि पंकज दशहरा का मेला देखने गुरुवार की शाम गया थाम देर रात दारौंदा पुलिस गश्त के दौरान सिवान - छपरा मुख्य पथ पर कोड़ारी कोडारी गांव के मंदिर समीप पंकज का शव स्थानीय लोगों को सूचना दी। युवक की पहचान होने के बाद उसके स्वजनों को सूचना दी गई।

पेंटर का काम करता था पंकज

घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पंकज पेंटर का बहुत अच्छा काम करता था। पर्व के दिन इस हादसे से पूरे गांव में मायूसी छाई है।

chat bot
आपका साथी