CSBC Exam : सीएसबीसी ने स्थगित की सिपाही चालक की शारीरिक दक्षता परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सात मई से आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। आगामी सात मई को परीक्षा होनी थी। लिखित परीक्षा का परिणाम बीते सप्ताह जारी किया गया था।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:14 PM (IST)
CSBC Exam : सीएसबीसी ने स्थगित की सिपाही चालक की शारीरिक दक्षता परीक्षा
सीएसबीसी ने स्थगित की शारीरिक दक्षता परीक्षा, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, जागरण संवाददाता । केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सात मई से आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। इस बाबत आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। बताया जाता है कि बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया की जा रही है। लिखित परीक्षा का परिणाम बीते सप्ताह जारी किया गया था। इसके बाद इसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा सात मई से निर्धारित की गई थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए परीक्षा स्थगित की गई है। अब कोविड की स्थिति सामान्‍य होने पर ही परीक्षा की अगली तिथि  बाद में निर्धारित की जाएगी।

तीन जनवरी 2021 को ली गई थी लिखित परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने वर्ष 2019 में बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत कुल 1722 पदों पर नियुक्ति होनी थी। तीन जनवरी 2021 को इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 32451 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसका परिणाम पिछले सप्‍ताह ही 15 अप्रैल को जारी किया गया है। लिखित परीक्षा के आधार पर खाली पदों के पांच गुणा अधिक अभ्‍यर्थियों का चयन किया गया था। लिखित परीक्षा में 30 फीसदी अंक लानेवालों का चयन हुआ था । अब शारीरिक दक्षता परीक्षा अभ्‍यर्थियों के लिए महत्‍वपूर्ण थी। इसके आधार पर ही अंतिम परिणाम घोषित की जाएगी। अब आगामी सात मई को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। मगर बिहार में कोविड-19 के दूसरे लहर के प्रकोप को देखते हुए परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है। सीएसबीसी परीक्षा के ताजा अपडेट्स  http://www.csbc.bih.nic.in/ पर देखा जा सकता है।

किस कैटगरी में कितने पद

अनुसूचित जनजाति     266

अनुसूचित जाति           23

अत्यंत पिछड़ा वर्ग       284

पिछड़ा वर्ग               176

पिछड़ा वर्ग की महिला   68

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 169

सामान्य वर्ग अनारक्षित 736

chat bot
आपका साथी