पटना में अपराधी बेखौफः डाकबंगला चौराहे के भुवनेश्वर प्लाजा पर दिनदहाड़े गोलीबारी Patna News

पटना में गुरुवार को दिनदहाड़े गोलीबारी कर अपराधियों ने दहशत फैला दी है। घटना डालबंगला चौराहे पर हुई है। फायरिंग भुवनेश्वर प्लाजा पर की गई।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 01:33 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 01:33 PM (IST)
पटना में अपराधी बेखौफः डाकबंगला चौराहे के भुवनेश्वर प्लाजा पर दिनदहाड़े गोलीबारी Patna News
पटना में अपराधी बेखौफः डाकबंगला चौराहे के भुवनेश्वर प्लाजा पर दिनदहाड़े गोलीबारी Patna News

पटना, जेएनएन। अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनैती देते हुए गुरुवार पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलीबारी डाकबंगला चौराहे स्थित भुवनेश्वर प्लाजा पर की गई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दुकान पर गोली चलाकर अपराधी फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंच गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी न मिलने से गुस्साए अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाई है। कुछ लोगों का मानना है कि व्यवसाइयों के आपसी मामले में वारदात हुई है। बताया जाता है कि जिस वक्त भुवनेश्वर प्लाजा में गोलीबारी की गई दुकान में काफी लोग मौजूद थे। फायरिंग की आवाज सुनते ही लोगों में दहशत फैल गई।

प्रतिष्ठान के अंदर और सड़क पर जा रहे लोगों ने भागना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि अपराधियों की गोली किसी को नहीं लगी। गोलीबारी कर हथियार लहराते हुए अपराधी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि हर पहलू पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी