CoronaVirus Vaccination Update: पांच दिन के अभियान में 75 हजार को लगा टीका, कल का लक्ष्‍य 30 हजार

Bihar CoronaVirus Vaccination Update कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीते 16 जनवरी से चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 75 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा सका है। उम्‍मीद है कि सोमवार को यह आंकड़ा एक लाख तक पहुंच जाएगा।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:16 PM (IST)
CoronaVirus Vaccination Update: पांच दिन के अभियान में 75 हजार को लगा टीका, कल का लक्ष्‍य 30 हजार
बिहार में कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus Vaccination Update बिहार में कोरोना से बचाव के टीकाकरण का अभियान गति पकड़ने लगा है। महज पांच दिन में 75 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है। राज्य स्वास्थ्य समिति का अनुमान है कि सोमवार तक यह आंकड़ा एक लाख की संख्या तक पहुंच जाएगा। सोमवार को प्रदेश के 19 जिलों के 300 केंद्रों पर 30 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देने का लक्ष्य तय किया है। हालांकि, बीते पांच दिनों से रोजाना टीकारण का लक्ष्‍य भी 30 हजार ही था।

अब चल रहा सप्ताह में चार दिन का अभियान

बीते 16 जनवरी से प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान के तहत पहले चार दिन तक राज्य के सभी 38 जिलों में पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जा रहा था। इसमें केंद्र की नई गाइडलाइन और कुछ तकनीकी अड़चने आने की वजह से बदलाव कर दिया गया है। अब सप्ताह में चार दिन का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है, लेकिन बिहार को दो सेक्टरों में बांट अभियान चलाया जा रहा है। 19 जिलों में सोमवार व गुरुवार और शेष 19 जिलों में मंगलवार और शनिवार को टीकाकरण की व्यवस्था बनाई गई है।

सोमवार को 19 जिलों में होगा टीकाकरण

राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिन 19 जिलों में टीकाकरण होना है वहां 30 हजार पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को एसएमएस के माध्यम से टीकाकरण का समय भेज दिया गया है। समिति ने उम्मीद जताई है कि सोमवार को एक लाख टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। यदि एसएमएस मिलने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण को नहीं आएंगे तो अन्य पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को उनके स्थान पर टीका दिया जाएगा।

अभी तक लक्ष्‍य से आधी रही है उपलब्धि

अभी तक की बात करें तो 16 जनवरी से जारी अभियान में रोजाना का लक्ष्‍य 30 हजार टीकाकरण का रहा, लेकिन, उपलब्धि करीब आधी ही रही है। अभी तक की सर्वाधिक 18122 टीकाकरण की उपलब्धि 16 जनवरी की रही।

तारीख                लक्ष्य      टीकाकरण

16 जनवरी         30,000     18122

18 जनवरी         28791      14745

19 जनवरी         27982      14013

21 जनवरी         28552      15592

23 जनवरी         23919      12351

सोमवार को इन जिलों में होगा टीकाकरण

शेखपुरा, मुंगेर, लखीसराय, खगडिया, जमुई, बेगूसराय, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, नवादा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, अरवल, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर व बांका

chat bot
आपका साथी