कोरोना से एम्स पटना के कोविड वार्ड में 529, आइसीयू में 691 की मौत; ये हैं पहली और दूसरी लहर के आंकड़े

कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान एम्स पटना को पूरी तरह कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया था। इस दौरान अस्पताल में कोरोना उपचार के लिए पहुंचे 11 हजार 372 मरीजों में 1220 की मौत हो गई। शेष मरीज बेहतर होने के बाद घर वापस लौट गए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:13 PM (IST)
कोरोना से एम्स पटना के कोविड वार्ड में 529, आइसीयू में 691 की मौत; ये हैं पहली और दूसरी लहर के आंकड़े
कोरोना से राजधानी के दो बड़े अस्पतालों में संक्रमितों की जान गई। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (एम्स) में अब तक 11 हजार 372 संक्रमित भर्ती कराए गए। इनमें अब तक 1220 मरीजों की मौत हो गई। एम्स पटना के आंकड़ों के अनुसार आइसीयू में 691 और कोविड वार्ड में भर्ती 529 मरीजों की मौत हुई। कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान एम्स पटना को पूरी तरह कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया था। इस दौरान अस्पताल में कोरोना उपचार के लिए पहुंचे 11 हजार 372 मरीजों में 1220 की मौत हो गई। शेष मरीज बेहतर होने के बाद घर वापस लौट गए। 3989 मरीजों को एम्स के डाक्टरों की निगरानी में होम क्वारंटाइन पर रखा गया।

- एम्स पटना में अब तक 1220 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत - संस्थान में अब तक 11,372 कोविड मरीजों का हुआ उपचार - एम्स के डाक्टरों की निगरानी में 3989 मरीज हुए होम क्वारंटाइन

कोविड की पहली लहर में एम्स के आइसीयू व वार्ड में भी मरीज भर्ती किए गए। दूसरी लहर में कोविड मरीजों के साथ-साथ सामान्य मरीजों का भी उपचार सीमित संख्या में जारी रहा। एम्स के कोविड नोडल अधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि सभी डाक्टरों के सहयोग से बेहतर रूप से कोविड मरीजों का पहली व दूसरी लहर में उपचार किया गया। वर्तमान में तीन कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

कोविड वार्ड में कुल भर्ती 

कुल भर्ती मरीजों की संख्या - 8463

निगेटिव होने के बाद डिस्चार्ज : 7931

निगेटिव मरीज होम क्वारंटाइन : 3989

कोविड मरीज की मौत : 529

वर्तमान में भर्ती : 3

आइसीयू में अब तक भर्ती 

कुल भर्ती मरीजों की संख्या : 2909

डिस्चार्ज व ट्रांसफर मरीज : 2218

कुल आइसीयू में मौत : 691

chat bot
आपका साथी