CoronaVirus Bihar Update: 95 हजार के पार गया आंकड़ा, राज्‍य में अभी 35378 एक्टिव मरीज

CoronaVirus Bihar Update बिहार में कोरोना संक्रमण के हालात गंभीर दिख रहे हैं। कुल मामले 95 हजार के पार जा चुके हैं। शुक्रवार गुरुवार को भी राज्‍य में कोरोना के 3911 नए मामले मिले।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 03:18 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:53 PM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: 95 हजार के पार गया आंकड़ा, राज्‍य में अभी 35378 एक्टिव मरीज
CoronaVirus Bihar Update: 95 हजार के पार गया आंकड़ा, राज्‍य में अभी 35378 एक्टिव मरीज

पटना, जेएनएन। CoronaVirus Bihar Update: बिहार में अब कोरोना संक्रमण (CoronaVirus Infection) के नए मामलों का आंकड़ा करीब चार हजार के करीब पहुंच रहा है। शुक्रवार को भी 3911 नए मामले मिले हैं। इसके पहले गुरुवार को 3906 नए मामले मिले थे। बुधवार को 3741 तो मंगलवार को 4071 मामले मिले थे। राज्‍य में अभी तक 98370 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 483 की मौत (Death) हो चुकी है। एक्‍टिव मामलों (Active Cases) की बात करें इसमें इसमें वृद्धि दर्ज की गई है। राज्‍य में अभी 35378 एक्टिव मरीज हैं। पटना में आज भी सर्वाधिक 484 नए मामले मिले।

शुक्रवार को मिले 3911 नए मरीज, टॉप पर पटना

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार श्‍रुक्रवार को कुल 3911 नए मरीज मिले, जिनमें सर्वाधिक 484 पटना (Patna) के हैं। अररिया (Araria) में 285 तथा कटिहार (Katigar) में 257 नए मरीज मिले। अन्‍य जिलों का आंकड़ा दो सौ से कम रहा।

तीन दिनों में मिले 8748 नए मरीज

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को कुल 3906 नए मरीज मिले, जिनमें सर्वाधिक 399 पटना (Patna) के थे। इसके पहले बुधवार को राज्‍य में 3741 नये मामले मिले थे। मंगलवार को संक्रमण के 4071 मामले मिले थे। इन तीन दिनों के दौरान नए मरीजों का आंकड़ा 8748 रहा।

राज्‍य में अभी तक हो चुकी करीब पांच सौ मौत

कोरोना से मौत के मामले में बिहार के आंकड़े राहत भरे हैं। अभी तक राज्य में कोरोना संक्रमण से करीब पांच सौ जानें गईं हैं आंकड़ों को देखें तो बिहार में सौ मामलों में केवल 0.5 फीसद मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी