CoronaVirus Bihar Update: बिहार में मिले 3936 नए मामले, 2642 मरीज हुए स्वस्थ- 17 की मौत

बिहार में 3934 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें अकेले पटना जिले से मिलने वाले संक्रमित 781 हैं। जबकि 17 की कोरोना से मौत हो गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:23 PM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में मिले 3936 नए मामले, 2642 मरीज हुए स्वस्थ- 17 की मौत
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में मिले 3936 नए मामले, 2642 मरीज हुए स्वस्थ- 17 की मौत

पटना, जेएनएन। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 80 हजार के करीब पहुंच गई है। रविवार को प्रदेश में 3934 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें अकेले पटना जिले से मिलने वाले संक्रमित 781 हैं। पटना में पिछले पांच महीने में 13488 पॉजिटिव मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटे में एक दिन में सर्वाधिक 75628 टेस्ट किए गए। वहीं संक्रमण की चपेट में आने वाले और 17 लोगों की रविवार को मौत हो गई।

24 घंटे में 2642 की कोरोना से जीत

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2642 कोरोना संक्रमितों की इस बीमारी पर जीत हुई है। अब तक मिले 79.7 हजार संक्रमितों में से 51313 मरीज बीमारी को पराजित कर चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 64.37 हो गई है। 

पांच महीने में रिकॉर्ड 10.21 लाख टेस्ट 

स्वास्थ्य विभाग ने पिछले पांच महीने में रिकॉर्ड 10 लाख टेस्ट किए हैं। जिसमें मात्र 7.80 फीसद नतीजे पॉजिटिव पाए गए हैं। अकेले अगस्त महीने में करीब करीब चार लाख सैंपल की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 1021906 टेस्ट में 79720 संक्रमित मिले हैं। 

14 जिलों से मिले सर्वाधिक संक्रमित

पिछले 24 घंटे में 14 जिलों से सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना से पहली बार एक दिन में 781 पॉजिटिव मिले हैं। बेगूसराय से 244, भोजपुर से 109, पूर्वी चंपारण से 162, गोपालगंज से 115, कटिहार से 177, मुजफ्फरपुर से 128, नालंदा से 103, रोहतास से 131, सहरसा से 108, समस्तीपुर से 146, सारण से 160, वैशाली से 132 और पश्चिम चंपारण से 108 पॉजिटिव हैं। 

17 की संक्रमण से हो गई मृत्यु 

कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में 17 मरीजों की मौत हो गई। अकेले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में समस्तीपुर के होमियोपैथी चिकित्सक समेत 11 मरीजों की जान गई। पीएमसीएच और एनएमसीएच में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई। मरने वाले में पटना के 10, सारण, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, आरा, बक्सर और सिवान के एक-एक मरीज शामिल हैं। पीएमसीएच में भर्ती पूर्वी चंपारण के 28 वर्षीय सोनू कुमार, गोपालगंज के 66 वर्षीय दिनेश कुमार पोद्दार एवं पटना सिटी के 50 वर्षीय रमेश शुक्ला की मौत हो गई। वहीं, एनएमसीएच में आरा, बक्सर एवं सिवान के एक-एक मरीज की मौत हो गई।एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि समस्तीपुर के होमियोपैथ चिकित्सक डॉ. पी महतो, सारण के 67 वर्षीय अलखदेव मांझी, फुलवारीशरीफ की 65 वर्षीया राशिदा खातून, रामकृष्णा नगर की 45 वर्षीया विमला देवी, पूर्वी पटेल नगर के 80 वर्षीय शशि नाथ लाल, पुलिस कॉलोनी के 72 वर्षीय जगदीश झा, दानापुर के 74 वर्षीय सुजीत सेन गुप्ता, राजीव नगर रोड नंबर चार के 60 वर्षीय नंद किशोर सिंह, एमआइजी कंकड़बाग की 67 वर्षीया कमला देवी, खुशरूपुर की 50 वर्षीया मंजू देवी, महावीर चौक के 65 वर्षीय लाल बाबू कश्यप की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी।

chat bot
आपका साथी