CoronaVirus Bihar: बिहार में अब डराने लगी है कोरोना की बढ़ती रफ्तार,पटना में मिल रहे रिकॉर्ड मरीज, अबतक 133 की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने चिंता पैदा कर दी है। पिछले 24 घंटे में फिर से रिकॉर्ड नए मरीज मिले हैं वहीं प्रतिदिन मौत की संख्या भी बढ़ रही है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:04 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 12:53 PM (IST)
CoronaVirus Bihar: बिहार में अब डराने लगी है कोरोना की बढ़ती रफ्तार,पटना में मिल रहे रिकॉर्ड मरीज, अबतक 133 की मौत
CoronaVirus Bihar: बिहार में अब डराने लगी है कोरोना की बढ़ती रफ्तार,पटना में मिल रहे रिकॉर्ड मरीज, अबतक 133 की मौत

पटना, जेएनएन। बिहार में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को 382 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जो अबतक का । यह आंकड़ा अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है। इस तरह अब पटना में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1888 पहुंच गई है। सबसे अधिक मरीज पटना के बीएमपी-1, पटना सिटी, फायर ब्रिगेड, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आरएमआरआई में मिले हैं। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर आरके चौधरी ने की है।

दूसरी ओर पटना समेत 13 जिलों में काेराेना जांच में अब हर 100 सैंपल में 10 की जांच रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने लगी है। खुद स्वास्थ्य विभाग के सचिव लाेकेश सिंह ने शुक्रवार काे एसकेएमसीएच, डीएमसीएच, पीएमसीएच, एनएमसीएच के प्राचार्य व आरएमआरआई, एम्स व आईजीआईएमएस के निदेशक काे पत्र लिख चिंता जताई है। साथ ही ऐसी स्थिति में इन जिलाें में पूल टेस्टिंग नहीं कराने का आदेश दिया गया है।

दूसरी ओर पटना समेत 13 जिलों में काेराेना जांच में हर 100 सैंपल में 10 रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने लगी है। खुद स्वास्थ्य विभाग के सचिव लाेकेश सिंह ने शुक्रवार काे एसकेएमसीएच, डीएमसीएच, पीएमसीएच, एनएमसीएच के प्राचार्य व आरएमआरआई, एम्स व आईजीआईएमएस के निदेशक काे पत्र लिख चिंता जताई है। साथ ही ऐसी स्थिति में इन जिलाें में पूल टेस्टिंग नहीं कराने का आदेश दिया गया है।

पीएमसीएच में शुक्रवार को 50 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 28 सैंपल पीएमसीएच के स्टाफ और मरीज के है। पीएमसीएच इमरजेंसी के चीफ कैजुअल्टी मेडिकल अफसर भी संक्रमित हैं। उन्हें होटल अशोक में क्वारेंटाइन किया गया है। हाइकोर्ट में तैनात डीएसपी पॉजिटिव पाए गए। कोर्ट ने डीएसपी कार्यालय के पुलिसकर्मियों का सैंपल लेने को कहा।

दूसरी और, शुक्रवार काे काेराेना से 8 और माैतें हुईं। इनमें पटना सिटी के रमेश (58 साल) भी शामिल हैं। इनके अलावा सीवान, नालंदा, पश्चिम चंपारण, भागलपुर, कैमूर में एक-एक और बेगूसराय में दो शामिल है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 133 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 459 संक्रमितों ने कोरोना वायरस को मात दी। राज्य में अभी तक 10251 ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 7595 सैंपल की जांच की गई।

chat bot
आपका साथी