कोरोना योद्धाओं का उपकार जीवन भर नहीं उतार सकते : डीआरएम

कोरोना संक्रमण जैसे संकट काल में योद्धाओं की तरह भूमिका निभा रहे लोगों को सम्मानित किया गया। उन्हें पौधे दिये गए। पुष्पवर्षा भी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:17 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं का उपकार जीवन भर नहीं उतार सकते : डीआरएम
कोरोना योद्धाओं का उपकार जीवन भर नहीं उतार सकते : डीआरएम

खगौल। कोरोना संक्रमण जैसे संकट काल में योद्धाओं की तरह भूमिका निभा रहे पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल अस्पताल के कर्मी, डॉक्टर, नर्स व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया व बिहार स्टेट ब्रांच एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स दिल्ली की बिहार ईकाई ने कार्यक्रम किया था। कोरोना योद्धाओं को गमला सहित पौधे दिये गए। उन पर पुष्प वर्षा भी की गई।

मौके पर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार, वरीय कार्मिक अधिकारी सह यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन के सदस्य सुरजीत सिंह, संगठन सचिव सुधीर मधुकर, डॉ. सुशील कुमार सिंह, सारेगामापा की फेम सिगर वागीशा झा और आइएफडब्ल्यूजे बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश ठाकुर व अन्य मौजूद थे।

डीआरएम सुनील कुमार ने कहा कि डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, एम्बुलेंस चालक, पुलिस व सफाईकर्मियों समेत अन्य ने कोरोना की जंग में फ्रंट लाइन पर काम कर बता दिया कि वे इस महामारी में हमारे लिए भगवान हैं। अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना काम करने वाले कर्मियों का उपकार जीवन भर नहीं भूला सकते। सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह व मंडल रेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके वर्मा ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुशील कुमार ने किया। सम्मान पाने वालों में दानापुर रेल मंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके वर्मा, डॉ. वीके रजक, डॉ. संजीत कुमार, डॉ. आरयू हक, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. एनएल शर्मा, मुख्य नर्सिग अधीक्षक ताप्ति राय व पुष्पलता के अलावे कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार, चीफ फार्मासिस्ट शशिकांत कुमार, सीनियर नर्सिंग स्टाफ प्रतिभा कुमारी, अमृता कुमारी, शांता, सरिता सिन्हा, शोभा सिन्हा, शिला कुमारी, गीता कुमारी, प्रदीप कुमार यादव, जीतेंद्र कुमार, प्रताप सिंह, एम्बुलेंस चालक गोपाल मंडल व रामरक्षा, सफाई कर्मचारी विपीन कुमार एवं मनोज कुमार, आया अमरा देवी, एचए खुर्शीद, जीतेंद्र एवं जयप्रकाश आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी