एम्स में भर्ती आइजी गंभीर, 251 नए संक्रमित

पटना। राजधानी में शनिवार को 251 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनमें से एक पीएमसी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 10:03 PM (IST)
एम्स में भर्ती आइजी गंभीर, 251 नए संक्रमित
एम्स में भर्ती आइजी गंभीर, 251 नए संक्रमित

पटना। राजधानी में शनिवार को 251 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनमें से एक पीएमसीएच में न्यूरो ओटी के सहायक भी हैं। वहीं, एम्स में पटना सिटी के चौक के एक समेत तीन और एनएमसीएच में नालंदा के एक संक्रमित की मौत हुई। वहीं, प्रदेश के सुदूर क्षेत्र से पुलिस महानिरीक्षक को गंभीर हालत में एम्स पटना में भर्ती कराया गया है।

बिहार पोर्टल के अनुसार अब तक जिले में 32 हजार 293 संक्रमितों में से 29 हजार 793 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 2257 इलाजरत हैं। अब तक 243 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया, पुलिस महानिरीक्षक को गंभीर अवस्था में यहां भर्ती कराया गया है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, पटना सिटी के चौक क्षेत्र की कचौड़ी गली के 64 वर्षीय, बेगूसराय के 70 वर्षीय और झारखंड के गोड्डा जिले के 71 वर्षीय संक्रमित की इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं एनएमसीएच में नालंदा के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। आंकड़ों में पीएमसीएच :

- 586 जांच, 20 पॉजिटिव

- संक्रमितों में एक पीएमसीएच कर्मी।

- 32 कोविड वार्ड में भर्ती ।

- 04 लोगों को किया गया डिस्चार्ज। एक नजर में एम्स :

- पटना के 10 समेत 23 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव।

- 185 संक्रमित हैं भर्ती।

- डॉक्टर समेत 10 लोग डिस्चार्ज।

- पटनासिटी के 64 वर्षीय, गोड्डा के 71 और बेगूसराय के 70 वर्षीय संक्रमित की मौत।

- 1076 नमूनों की हुई जांच। एनएमसीएच का हाल :

- सात नए समेत कुल 20 संक्रमित भर्ती।

- चार लोगों को किया गया डिस्चार्ज।

- 80 बेड खाली है कोविड वार्ड में।

- नालंदा के 45 वर्षीय संक्रमित की मौत।

---------------

chat bot
आपका साथी