पंचायती राज मंत्री की हुई डायलिसिस, 205 नए संक्रमित

पटना। राजधानी में सोमवार को 205 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 07:30 AM (IST)
पंचायती राज मंत्री की हुई डायलिसिस, 205 नए संक्रमित
पंचायती राज मंत्री की हुई डायलिसिस, 205 नए संक्रमित

पटना। राजधानी में सोमवार को 205 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं 195 लोगों को स्वस्थ करार दिया गया। एम्स में भर्ती मुजफ्फरपुर के 72 वर्षीय वृद्ध की इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी भी वे वेंटिलेटर पर हैं। सोमवार को उनकी डायलिसिस भी की गई। वहीं विधायक समेत 19 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जिला प्रशासन के अनुसार अब तक जिले में 30 हजार 578 संक्रमितों में से 27 हजार 868 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 2599 इलाजरत हैं। अब तक 111 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रविवार को कम सैंपल से घटी संक्रमितों की संख्या :

रविवार को पल्स पोलियो अभियान शुरू होने के कारण कोरोना जांच के लिए सैंपल की संख्या काफी कम रही थी। इस कारण सोमवार को संक्रमितों की संख्या में कमी आई। बताते चलें कि राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई निर्देश दिए हैं। इसके आलोक में सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने सभी केंद्रो से कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने को कहा है। आंकड़ों में पीएमसीएच :

- 604 जांच, 17 पॉजिटिव

- चार पीएमसीएच के कर्मी, पांच पीएमसीएच में भर्ती मरीज।

- 44 कोविड वार्ड में भर्ती एक नजर में एम्स :

- 16 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव। - 198 संक्रमित हैं भर्ती।

- संक्रमितों में से 72 आइसीयू, 35 वेंटिलेटर और 19 उच्च प्रवाहयुक्त ऑक्सीजन बेड पर हैं।

- 19 लोगों को स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज।

- मुजफ्फरपुर के 72 वर्षीय वृद्ध की मौत । एनएमसीएच में भी बढ़े संक्रमित :

- छहनए समेत कुल 17 संक्रमित भर्ती

- दो को किया गया डिस्चार्ज।

- 127 की हुई जांच, 19 पॉजिटिव

chat bot
आपका साथी