25 दिन बाद मिले 300 से अधिक संक्रमित

पटना। राजधानी में 25 दिन बाद 300 से अधिक संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को 303 नए संक्रमित मिलने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 07:29 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 07:29 AM (IST)
25 दिन बाद मिले 300 से अधिक संक्रमित
25 दिन बाद मिले 300 से अधिक संक्रमित

पटना। राजधानी में 25 दिन बाद 300 से अधिक संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को 303 नए संक्रमित मिलने के बाद स्वस्थ होने की दर 92 से घटकर 91 फीसद हो गई। वर्तमान में इलाजरत रोगियों की संख्या 2415 है। संक्रमितों में पीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की एक डॉक्टर और एक अन्य चिकित्साकर्मी भी शामिल है। वहीं एम्स में भर्ती पुनाईचक के 50 वर्षीय, रूपसपुर के 67 वर्षीय और मुंगेर के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। 129 लोगों को स्वस्थ करार दिया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार अब तक जिले में 29 हजार 583 संक्रमितों में से 27 हजार 59 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 2415 इलाजरत हैं। अब तक 109 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं एम्स में भर्ती पटना के एक समेत चार डॉक्टर समेत 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि 5501 लोगों की जांच की गई। इसमें से 98 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आंकड़ों में पीएमसीएच :

- 638 जांच, 22 पॉजिटिव

- संक्रमितों में पीएमसीएच की एक डॉक्टर, एक अस्पतालकर्मी और 4 भर्ती मरीज।

- 38 कोविड वार्ड में भर्ती एक नजर में एम्स :

- पटना के 7 समेत 18 नए संक्रमित

- 178 संक्रमित हैं भर्ती।

- पटना, गया, पूर्वी चंपारण व सुपौल के डॉक्टर समेत 23 डिस्चार्ज

- पटना के पुनाईचक के 50 वर्षीय, रूपसपुर के 67 वर्षीय और मुंगेर के 65 वर्षीय संक्रमित की मौत।

------------------

पंचायती राज मंत्री की आज होगी डायलिसिस

पटना : एम्स पटना में भर्ती कोरोना संक्रमित पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत की स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, अभी भी उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। शुक्रवार को उनकी डायलिसिस की जाएगी। यहीं भर्ती एक अन्य विधायक की हालत स्थिर बनी हुई है। कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार की अनुसार डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

---------------------

परीक्षा के पहले ही दिन दो छात्राएं संक्रमित :

वीमेंस कॉलेज में छह अक्टूबर से शुरू मॉस कम्यूनिकेशन की परीक्षा के पहले ही दिन दो छात्राएं कोरोना संक्रमित हो गई। शुक्रवार को परीक्षा का दूसरा दिन है। इसके पूर्व छात्रा ने फेसबुक के अपने ग्रुप में खुद के संक्रमित होने की सूचना देते हुए संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह कर हड़कंप मचा दिया। अभिभावकों ने कॉलेज में शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं कराने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी