राज्य में कोरोना के 1.75 लाख से ज्यादा मरीज, ठीक हुए 1.61 लाख

पटना। प्रदेश में पिछले छह महीने में कोरोना के 1.7 लाख से कुछ अधिक मरीज मिल चुके हैं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST)
राज्य में कोरोना के  1.75 लाख से ज्यादा मरीज, ठीक हुए 1.61 लाख
राज्य में कोरोना के 1.75 लाख से ज्यादा मरीज, ठीक हुए 1.61 लाख

पटना। प्रदेश में पिछले छह महीने में कोरोना के 1.7 लाख से कुछ अधिक मरीज मिल चुके हैं। सुखद यह है कि इनमें से 1.61 लाख से अधिक संक्रमित ठीक भी हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोरोना अपडेट में बताया कि आज 1.64 लाख से थोड़े अधिक टेस्ट किए गए जिसमें 1632 नए संक्रमित मिले। इनमें सर्वाधिक संक्रमित पटना जिले के हैं। पटना से आज 294 पॉजिटिव मिले। इसके बाद पूर्णिया से 134 मरीज मिले हैं। नए संक्रमितों के मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,75898 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1810 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल संक्रमितों में से 1.61 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 13506 रह गई है। शुक्रवार को कोरोना के गंभीर संक्रमण की वजह से और तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कोरोना की चपेट में आने की वजह से राज्य में अब तक 881 लोगों की जान जा चुकी है।

जिले में 3150 लोगों की गई एंटीबॉडी जांच

पटना। कोरोना संक्रमण से लोगों में लड़ने की क्षमता की जानकारी के लिए शुक्रवार को जिले के 3150 लोगों की एंटीबॉडी जांच कराई गई। इसके लिए पटना नगर निगम के 10 वार्ड व 10 प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगा कर 3150 लोगों की जांच की गई। जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 60 टीमें बनाई गई थी। जिले के बख्तियारपुर, बाढ़, बिहटा, दानापुर, फतुहा, मसौढ़ी, मोकामा, पालीगंज, फुलवारीशरीफ व पुनपुन प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पटना नगर निगम के वार्ड-4, 9, 12, 20, 21, 28, 37, 38, 41 व 56 में लोगों की एंटीबॉडी जांच शिविर लगाई गई। जांच की रिपोर्ट को अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार को भेजी जानी है।

---------

chat bot
आपका साथी