राजधानी में 225 मिले कोरोना संक्रमित, रुका मौतों का सिलसिला

पटना। राजधानी में शुक्रवार को फिर कोरोना संक्रमण के 225 मामले सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:54 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:54 AM (IST)
राजधानी में 225 मिले कोरोना संक्रमित, रुका मौतों का सिलसिला
राजधानी में 225 मिले कोरोना संक्रमित, रुका मौतों का सिलसिला

पटना। राजधानी में शुक्रवार को फिर कोरोना संक्रमण के 225 मामले सामने आए। वहीं, करीब 15 दिनों के बाद पटना में मौत का सिलसिला रुका। पहली बार पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व एम्स में कोई मौत नहीं हुई। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया, 8153 मरीजों का कोरोना सैंपल लिया गया। इसमें एंटीजन किट से 7739, आरटीपीसीआर से 344 व ट्रूनेट मशीन से 70 मरीजों की जांच हुई।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया, 23 संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया। जबकि, कोरोना को मात देने वाले 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना संक्रमित गया की एक महिला के दो दिन के नवजात की दूसरी बीमारी से मौत हो गई। वह पीडियाट्रिक आइसीयू में भर्ती था। अब एम्स में 157 मरीज भर्ती हैं। इसमें 60 मरीज वेंटीलेटर व आइसीयू में इलाजरत हैं।

प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया, पीएमसीएच में आरटीपीसीआर से 472 मरीजों की जांच हुई, इसमें 24 संक्रमित मिले। जिसमें पीएमसीएच के एक डॉक्टर समेत तीन शेखपुरा, पांच सुपौल व 16 पीएमसीएच के भर्ती मरीज मिले हैं। एंटीजन किट से 148 मरीजों की जांच हुई, जिसमें सात संक्रमित मिले। इसमें पटना पांच व मुजफ्फरपुर के दो मरीज संक्रमित मिले। कोविड वार्ड में 41 मरीज भर्ती हैं। एक मरीज को दूसरी बीमारी के उपचार के लिए ट्रांसफर किया गया है, जबकि एक स्वस्थ्य होकर घर लौटा।

-----

एनएमसीएच से तीन कोरोना विजेता लौटे घर, चार भर्ती :

पटना सिटी : कोविड अस्पताल एनएमसीएच में भर्ती तीन मरीज कोरोना को होकर विजेता बनकर शुक्रवार को घर लौटे। नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव चार मरीजों को भर्ती किया गया है। कुल 21 मरीजों का इलाज यहां की आइसीयू में चल रहा है। 426 बेड खाली है। वहीं, कंगन घाट स्थित 200 बेड के कोविड अस्पताल में दो मरीज भर्ती है। यहां 198 बेड खाली है।

---

195 लोगों की कोरोना जांच में 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को 67 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें से 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। वहीं, श्रीगुरु गोविद सिंह सदर अस्पताल में 128 लोगों के नमूनों की हुई जांच में एक को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी