हृदय की चाल तो नहीं बिगाड़ रहा पान मसाला, होगी जांच

पटना। पान मसाले हृदय की चाल बिगाड़ कर रोग की आशंका तो नहीं बढ़ा रहे इसके लिए खाद्य संरक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 08:30 AM (IST)
हृदय की चाल तो नहीं बिगाड़ रहा पान मसाला, होगी जांच
हृदय की चाल तो नहीं बिगाड़ रहा पान मसाला, होगी जांच

पटना। पान मसाले हृदय की चाल बिगाड़ कर रोग की आशंका तो नहीं बढ़ा रहे, इसके लिए खाद्य संरक्षा विभाग दोबारा जांच कराने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव सह खाद्य संरक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारी कौशल किशोर ने इस बाबत सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है। 21 सितंबर तक 15 ब्रांड के पान मसालों के नमूने लेकर जांच के लिए अगमकुआं स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाने हैं। इसके आलोक में अभिहित पदाधिकारी अजय कुमार ने शनिवार को कई जगह छापेमारी कर पान मसालों के नमूने एकत्र किए। अजय कुमार ने बताया, हेवी मेटल मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलने पर पान मसाला के जिन 15 ब्रांडों को प्रतिबंधित किया गया था, उन्हीं के नमूने लिए गए हैं। सोमवार को सभी को प्रयोगशाला भेज दिया जाएगा। मैग्नीशियम कार्बोनेट ही बनाता है आदी :

पान मसाले को नमी से बचाने वाले मैग्नीशियम कार्बोनेट की खासियत यह भी है कि यह खाने वालों लती बनाता है। दो-चार बार खाने पर बार-बार खाने का मन करता है। इससे शरीर में इसकी मात्रा बढ़ जाती है और दुष्प्रभाव सामने आने लगते हैं। इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के उप निदेशक डॉ. एके झा के अनुसार, मैग्नीशियम कार्बोनेट के अधिक सेवन से हृदय गति अनियंत्रित हो जाती है। खून में इसकी मात्रा बढ़ने से हृदय गति रुकने की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा जी मिचलाना, उल्टी, डायरिया, होंठ-जीभ व गले में सूजन तथा हाइपरटेंशन के अलावा डिप्रेशन, मासपेशियों की कमजोरी, पेशाब में रुकावट जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

-------------- -खाद्य संरक्षा के नोडल पदाधिकारी ने सोमवार तक नमूने लैब में भेजने का दिया निर्देश

-अभिहित पदाधिकारी ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 15 तरह के पान मसालों का लिया सैंपल

chat bot
आपका साथी